बिलासपुर जिला में पांच मकान व पांच पशुशालाएं ढही

बिलासपुर जिले के अलग-अलग हिस्सों में बारिश से छह मकान व पशुशाला ढह गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Sep 2018 04:58 PM (IST) Updated:Mon, 24 Sep 2018 08:04 PM (IST)
बिलासपुर जिला में पांच मकान व पांच पशुशालाएं ढही
बिलासपुर जिला में पांच मकान व पांच पशुशालाएं ढही

जागरण टीम, नमहोल/घुमारवीं/ शाहतलाई/भराड़ी/भगेड़, घुमारवीं, बम्म : बिलासपुर जिले के अलग-अलग हिस्सों में पिछले चौब्बीस घंटों से हो रही बारिश से काफी नुकसान हुआ है। जिला में करीब पांच मकान व पांच पशुशालाएं ढह गई हैं। नमहोल में मकान गिरने से एक परिवार बाल-बाल बचा जबकि शाहतलाई क्षेत्र में एक पशुशाला गिरने से भीतर बंधा एक मवेशी मर गया। सोमवार सुबह नमहोल के निकट डुंगलू निवासी कांता देवी का दो मंजिला मकान गिर गया। भीतर बैठे परिवार के लोग किसी तरह बाहर निकल आए अन्यथा कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी। वहीं, पटवार सर्किल धुनी पंजैल के गांव सोरी निवासी नानकू राम पुत्र द्वाना राम की पशुशाला गिर गई। सदर विधानसभा हलके के तलवाडा पंचायत के मटयाल गांव निवासी विद्या देवी पत्नी मैहला राम का भी मकान क्षतिग्रस्त हो गया है। घंडालवीं पंचायत के लैहडा गांव में तुलसी राम पुत्र लैहरू राम का मकान पूरी तरह से डैमेज हो गया है। शाहतलाई के घराण इलाके में गांव जोल निवासी मुंशीदीन पुत्र रांझा राम के भी मकान को नुक्सान पहुंचा है। घरबासडा नघयार के रहने वाले अमर चंद पुत्र भगत राम की पशुशाला ढहने से एक मवेशी मर गया। वहीं, विधानसभा क्षेत्र झंडूता में कृष्ण दयाल पुत्र संतराम निवासी धराड़साणी का मकान, श्याम लाल पुत्र संतराम निवासी धराड़सानी की पशुशाला व पृथ्वी ¨सह पुत्र हीरा निवासी मेंखवीं की पशुशाला, गोरख राम पुत्र बांका राम निवासी बैहना जट्टा की पशुशाला वहीं नाल्टी गांव के सुभाष चंद की पशुशाला भी पशुशाला गिर गई।

chat bot
आपका साथी