पीएचसी पंतेहड़ा में खर्च होंगे 4.10 लाख रुपये

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पंतेहड़ा में खंड चिकित्सा अधिकारी घुमारवीं

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 05:18 AM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 05:18 AM (IST)
पीएचसी पंतेहड़ा में खर्च होंगे 4.10 लाख रुपये
पीएचसी पंतेहड़ा में खर्च होंगे 4.10 लाख रुपये

संवाद सहयोगी, बिलासपुर : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पंतेहड़ा में खंड चिकित्सा अधिकारी घुमारवीं डा. अभिनीत शर्मा की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति की बैठक हुई। समिति की सचिव डा. शिखा शर्मा ने बताया कि समिति के पास 2019-20 में 1,83,732 रुपये थे। इसमें से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के रखरखवा व लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए 33,507 रुपये खर्च किए गए। खंड चिकित्सा अधिकारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लोगो की सुविधा के लिए बैंच, फर्नीचर, आपातकालीन दवा खरीदना, बिजली व पानी के बिल का खर्च, वाटर प्यूरीफायर खरीदने व बायोमेडिकल वेस्ट का पिट बनाने का प्रस्ताव पारित किया। इसके लिए उन्होने 2020-21 में चार लाख 10 हजार रुपये खर्च करने की अनुमति दी। इस मौके पर जिला परिषद सदस्य सुभाष ठाकुर, प्रधान ग्राम पंचायत पंतेहड़ा शीतल भारद्वाज, खंड स्वास्थ्य शिक्षक घुमारवीं सुरेश चंदेल, खंड लेखाकार अरविद शर्मा, खंड कार्यक्रम प्रबंधक शिखा शर्मा, कनिष्ठ अभियंता लोक निर्माण विभाग भराड़ी रंगीला राम ठाकुर, फार्मासिस्ट रविंद्र कुमार, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक कांता ठाकुर, द्रोपदी देवी व आनंद किशोर उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी