सुई सुराहड़ में पंचायत भवन के निर्माण का भूमि पूजन

संवाद सहयोगी नयनादेवी पूर्व विधायक एवं राज्य आपदा प्रबंधन बोर्ड के उपाध्यक्ष रणधीर शर्मा ने स

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 06:20 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 06:20 PM (IST)
सुई सुराहड़ में पंचायत भवन 
के निर्माण का भूमि पूजन
सुई सुराहड़ में पंचायत भवन के निर्माण का भूमि पूजन

संवाद सहयोगी, नयनादेवी : पूर्व विधायक एवं राज्य आपदा प्रबंधन बोर्ड के उपाध्यक्ष रणधीर शर्मा ने सुई सुराहड़ में पंचायत भवन का भूमि पूजन किया। इसके बाद मैथी और सुई सुराहड़ पंचायत में जनसभाओं को संबोधित करते रणधीर शर्मा ने कहा कि करीब पांच करोड़ रुपये की लागत से लगघाट जामली सड़क का अपग्रेडेशन, सिकरोहा से चांदपुर संपर्क सड़क को पक्का करने के लिए 16 लाख रुपये और बटोह से नैरी के पैच वर्क के लिए आठ लाख रुपये और थाच सिकरोहा जुखाला सड़क के लिए आठ लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं। इनका कार्य जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा।

इसके अतिरिक्त गांव बाड़नू के लिए बस योग्य सड़क के निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग के माध्यम से 27 लाख रुपये खर्च किए जा रहे है। प्रदेश के विकास में सड़कों के निर्माण तथा रख-रखाव का महत्वपूर्ण स्थान है। प्रदेश सरकार के नवाचार प्रयासों के परिणाम स्वरूप सड़कों का निर्माण प्रभावशाली पर्यावरण-मित्र तकनीक के साथ किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि लगभग पांच करोड़ रुपये से मैथी से सैकली सम्पर्क सड़क तथा तीन करोड़ 12 लाख रुपये की लागत से सुई सुरहाड पंचायत के लिए सुई सुराहड़ संपर्क सड़क का निर्माण किया जा रहा है। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष लेख राम ठाकुर, जिला परिषद अध्यक्ष प्रेम सिंह ठाकुर, जिला परिषद सत्या ठाकुर, पंचायत प्रधान मैथी मीना देवी, सुई सुराहड़ की अरूणा कुमारी और जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा सुरेंद्र भारती, उपाध्यक्ष संत राम कौंडल, युवा मोर्चा से अशोक ठाकुर, आईटी सैल के अनिल और निखलेश सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी