चाइल्डलाइन ने पूर्ण राज्यत्व दिवस पर करवाई चित्रकला प्रतियोगिता

चाइल्डलाइन बिलासपुर मानव सेवा संस्थान द्वारा विकास खंड घुमारवीं के

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 04:09 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 04:09 PM (IST)
चाइल्डलाइन ने पूर्ण राज्यत्व दिवस पर करवाई चित्रकला प्रतियोगिता
चाइल्डलाइन ने पूर्ण राज्यत्व दिवस पर करवाई चित्रकला प्रतियोगिता

जागरण संवाददाता, बिलासपुर : चाइल्डलाइन बिलासपुर मानव सेवा संस्थान द्वारा विकास खंड घुमारवीं के गांव चलारण में एकल विद्यालय बच्चों के साथ 50वें पूर्ण राज्यत्व दिवस पर स्वच्छता अभियान के तहत बच्चों के लिए चित्रकला व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम समन्वयक रविंद्र कुमार द्वारा उपस्थित सभी प्रतिभागियों को राज्यत्व दिवस की शुभकामनाएं दी गई। साथ में चाइल्डलाइन हेल्पलाइन की कार्यप्रणाली पर चर्चा की गई और कोरोना महामारी से बचाव एवं रोकथाम पर प्रकाश डाला गया तथा मास्क वितरित किए गए।

इसके उपरांत टीम सदस्य रीना शर्मा व अभिषेक द्वारा अच्छे व बुरे छूने के बारे में बच्चों को विस्तारपूर्वक बताया गया। बच्चों को समझाया गया कि अगर आपको इस प्रकार की समस्या आती है तो टोल फ्री नंबर 1098 पर संपर्क कर समस्या बता सकते हैं। इसमें बच्चे व अभिभावक दोनों ही इस नंबर का इस्तेमाल कर सकते हैं जो कि पूर्णता मुफ्त और 24 घंटे सातों दिन बच्चों के सर्वोत्तम हितों को ध्यान में रखते हुए कार्य करती है। कार्यक्रम में एकल विद्यालय से शिक्षिका आरती व अंकिता द्वारा कार्यक्रम आयोजन में सहयोग किया। कार्यक्रम में 30 प्रतिभागियों द्वारा शिरकत की गई।

chat bot
आपका साथी