पैसों से पानी खरीदकर प्यास बुझा रहे लोग

उपमंडल घुमारवीं के पडयालग गांव के तीन परिवार पिछले तीन माह से

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 04:34 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 04:34 PM (IST)
पैसों से पानी खरीदकर प्यास बुझा रहे लोग
पैसों से पानी खरीदकर प्यास बुझा रहे लोग

संवाद सहयोगी, घुमारवीं : उपमंडल घुमारवीं के पडयालग गांव के तीन परिवार पिछले तीन माह से पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। जलशक्ति विभाग की सुस्ती से ये लोग अब पैसों से पानी खरीद कर ट्रैक्टर में भरकर घर लाने को मजबूर हो गए हैं। इनको प्रतिदिन 250 प्रति हजार लीटर रुपये के हिसाब से पानी खरीदना पड़ रहा है। हैरानी की बात है कि पिछले तीन माह से पानी की समस्या विकराल रूप धारण कर चुकी है तथा लगातार अधिकारियों से पानी की समस्या को लेकर गुहार लगाने के बावजूद अधिकारियों के कानों तक जूं नही रेंग रही है।

तीन परिवारों के सदस्य पानी के लिए दो किलोमीटर दूर जाकर ट्रैक्टर में भर कर ला रहे हैं। पडयालग गांव के राजेश कुमार, धर्म सिंह, ईश्वर दास, नीलम, अमरनाथ शर्मा ने बताया कि पिछले काफी समय से पानी की समस्या के दो चार होना पड़ रहा है। न पीने के लिए पानी मिल रहा है न ही पशुओं को पिलाने के लिए नलों में पानी आ रहा है। सरकार व विभाग बड़ी बातें करते हुए हर घर में जल उपलब्ध करवाने के दावे तो करता है, लेकिन उनके घरों में नल से दो बूंदे भी पानी की नहीं टपक रही हैं। विभाग की दावे खोखले हैं। बरसात के दौरान भी नलों से पानी नही टपक रहा है। दिनभर खेतों में काम करना पड़ता है व शाम ढलने के बाद ट्रैक्टर व जीपों में पानी ढोना पड़ रहा है। पालतु पशुओं को नालों का गंदा पानी पशुओं को नही पिलाया जा सकता है। हालात यह हैं कि रोज देर रात तक पानी का इंतजाम करना पड़ रहा है। उन्होंने विभाग पर अनदेखी का आरोप लगाया कि कई बार अधिकारियों को समस्या से अवगत करवाया गया लेकिन किसी ने ठोस हल नहीं ढूंढा। अगर जल्द ही उन्हें पानी की समस्या से निजात नहीं मिली तो वे विभागीय कार्यालय में अनशन पर बैठ जाएंगे।

-----------------------

मुझे बारे में कोई जानकारी नहीं थी। मामला अब ध्यान में आया है। जल्द ही इन परिवारों की पानी की समस्या का हल निकाला जाएगा

सतीश कुमार, अधिशाषी अभियंता जल शक्ति विभाग घुमारवीं

chat bot
आपका साथी