बिलासपुर अस्पताल में अब 220 बिस्तर को आक्सीजन सुविधा

जिला बिलासपुर में वीरवार को 220 नए बिस्तरों को आक्सीजन से जोड़न

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 07:45 PM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 07:45 PM (IST)
बिलासपुर अस्पताल में अब 220 बिस्तर को आक्सीजन सुविधा
बिलासपुर अस्पताल में अब 220 बिस्तर को आक्सीजन सुविधा

जागरण संवाददाता, बिलासपुर : जिला बिलासपुर में वीरवार को 220 नए बिस्तरों को आक्सीजन से जोड़ने की सुविधा शुरू कर दी गई। घुमारवीं और क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर परिसर में आक्सीजन प्लांटों का शुभारंभ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आनलाइन सोलन से किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम केयर्स के अंतर्गत क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में 1000 एलपीएम क्षमता और नागरिक अस्पताल घुमारवीं में विद्या फाउंडेशन के माध्यम से सीएसआर के अंतर्गत 1.10 करोड़ रुपये व्यय कर 140 एलपीएम क्षमता का पीएसए प्लांट स्थापित किया गया है। इससे पूर्व प्रदेश में केवल दो अस्पतालों में आक्सीजन संयंत्रों की सुविधा उपलब्ध थी, जबकि आज यहां 15 पीएसए प्लांट क्रियाशील कर दिए गए हैं, जबकि सात संयंत्र उद्घाटन के लिए तैयार हैं और छह अन्य संयंत्रों पर कार्य लगभग पूरा होने को है। इस माह के अंत तक राज्य में 28 पूर्ण रूप से क्रियाशील आक्सीजन संयंत्रों की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी।

मुख्यमंत्री ने सायर उत्सव के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई दी और उनके सुखद एवं खुशहाल भविष्य की कामना की।

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री राजिद्र गर्ग ने शिमला से आनलाइन कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कुशल नेतृत्व में राज्य ने सफलतापूर्वक कोविड-19 महामारी की चुनौती का सामना किया। बिलासपुर के विधायक सुभाष ठाकुर ने कहा कि नागरिक अस्पताल बिलासपुर में 1.50 करोड़ रुपये की लागत से पीएसए प्लांट स्थापित किया गया है।

इस अवसर पर कार्यक्रम स्थल बिलासपुर अस्पताल परिसर में उपायुक्त पंकज राय, नगर परिषद बिलासपुर के अध्यक्ष कमलेंद्र कश्यप, सीएमओ बिलासपुर प्रकाश दड़ोच, मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डा. एनके भारद्वाज, उपाध्यक्ष कमल गौतम भी उपस्थित थे। आक्सीजन प्लांट की दी बधाई

संवाद सहयोगी, बिलासपुर : जिला भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रूप लाल ठाकुर ने आक्सीजन प्लांट के शुभारंभ पर जिलावासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि आक्सीजन प्लांट से समस्त घुमारवीं, शाहतलाई, कोटधार, झंडूता, बिलासपुर, बरमाणा, स्वारघाट, नयनादेवी व अन्य दूरदराज क्षेत्र के लोगों को इसका लाभ होगा। बिलासपुर पूरे हिमाचल में संवेदनशील जिला है। यहां से गुजरने वाले एनएच से एसीसी सीमेंट, अंबूजा सीमेंट तथा जेपी सीमेंट की गाड़ियों के अलावा मंडी व कुल्लू मनाली जाने वाला सारा पर्यटकों का ट्रैफिक गुजरता है। कई बार घायलों को आइजीएमसी या पीजीआइ चंडीगढ़ रेफर करने के बाद आक्सीजन सिलेंडर की कमी आती थी, लेकिन अब लोगों को इस समस्या से निजात मिलेगी। उन्होंने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, स्वास्थ्य मंत्री डा. राजीव सैजल, खाद्य आपूर्ति मंत्री राजिद्र गर्ग, सदर विधायक सुभाष ठाकुर, विधायक जेआर कटवाल, उपाध्यक्ष आपदा प्रबंधन बोर्ड तथा पूर्व विधायक रणधीर शर्मा का आभार प्रकट किया है।

chat bot
आपका साथी