पांच कक्षाओं को पढ़ा रहा एक अध्यापक

उपमंडल घुमारवीं के तहत पंचायत गतवाड़ स्थित प्राथमिक पाठशाला भदसीं में जेबीटी का पद रिक्त होने से लोगों में रोष है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Nov 2021 09:00 PM (IST) Updated:Mon, 22 Nov 2021 09:00 PM (IST)
पांच कक्षाओं को पढ़ा रहा एक अध्यापक
पांच कक्षाओं को पढ़ा रहा एक अध्यापक

संवाद सहयोगी, घुमारवीं : उपमंडल घुमारवीं के तहत पंचायत गतवाड़ स्थित प्राथमिक पाठशाला भदसीं में जेबीटी का पद न भरने से लोगों में रोष है। स्कूल में एक अध्यापक को पांचों कक्षाओं के करीब 14 बच्चों को एक साथ पढ़ाना मुश्किल हो रहा है। इससे बच्चे पढ़ाई में पिछड़ रहे हैं।

लोगों का कहना है कि कई बार सरकार व शिक्षा विभाग से अध्यापकों के रिक्त पद भरने की गुहार लगाई गई, लेकिन अभी तक सुनवाई नहीं हुई है। उन्होंने चिता जताई कि पहले कोरोना काल में बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हुई और अब स्कूल खुले हैं तो एक अध्यापक होने से सही तरीके से पढ़ाई नहीं हो रही है। एकमात्र अध्यापक को बच्चों को पढ़ाने के साथ अन्य कार्य भी निपटाने पड़ते हैं। अगर अध्यापक छुट्टी पर हो तो बच्चों को भी करनी पड़ती है। स्कूल में तैनात एक जेबीटी 30 जून 2020 को सेवानिवृत्त हुआ था। इसके बाद यह पद रिक्त है। शिक्षकों की कमी के कारण अभिभावक बच्चों को स्कूल से निकाल रहे हैं। लोगों का कहना है कि एक अध्यापक को पांच कक्षाओं के करीब 20 विषय पढ़ाने पढ़ रहे हैं। हालांकि वह अपनी तरफ से बच्चों को पढ़ाने की पूरी कोशिश करता है, लेकिन उनका प्रयास नाकाफी साबित हो रहा है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार का यही रवैया रहा तो बच्चों के भविष्य को देखते हुए उन्हें निजी स्कूल में डालने के लिए मजबूर हो जाएंगे। इसलिए जेबीटी का रिक्त पद जल्द भरे, ताकि बच्चों की पढ़ाई सुचारू रूप से चल सके। जिले में कई ऐसे स्कूल हैं जिनमें शिक्षकों की कमी है। जेबीटी शिक्षकों से संबंधित केस कोर्ट में चल रहा है। जैसे ही कोर्ट का फैसला आएगा तो इन स्कूलों में शिक्षकों की तैनाती कर दी जाएगी।

-सुदर्शन कुमार, शिक्षा उपनिदेशक बिलासपुर

chat bot
आपका साथी