454 लाभार्थियों को दिए 25 करोड़ 15 लाख के ऋण

संवाद सहयोगी बिलासपुर जिला बिलासपुर के अग्रणी यूको बैंक के सौजन्य से एक दिवसीय ऋण उन्मुखी कदम एवं ग्राहक संपर्क कार्यक्रम हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 05:23 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 05:23 PM (IST)
454 लाभार्थियों को दिए 25 करोड़ 15 लाख के ऋण
454 लाभार्थियों को दिए 25 करोड़ 15 लाख के ऋण

संवाद सहयोगी, बिलासपुर : जिला बिलासपुर के अग्रणी यूको बैंक के सौजन्य से एक दिवसीय ऋण उन्मुखी कदम एवं ग्राहक संपर्क कार्यक्रम का आयोजन निजी होटल में किया गया। कार्यक्रम में अतिरिक्त उपायुक्त तोरुल रवीश ने मुख्यातिथि थी।

कार्यक्रम में भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, हिमाचल ग्रामीण बैंक, केनरा बैंक, बैंक आफ बड़ौदा, बैंक आफ इंडिया, हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, यूको ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, दि परवाणु अर्बन सहकारी बैंक ने भाग लिया। कार्यक्रम में लोगों को बैंकिग प्रणाली से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। अतिरिक्त उपायुक्त ने जिला में कार्यरत 12 विभिन्न बैंकों की ओर से लगाए गए हेल्प डेस्क तथा यूको ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के स्टाल का भी निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य केंद्र सरकार तथा प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी आम आदमी तक पहुंचाना है। युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए 454 लाभार्थियों को विभिन्न बैंकों के माध्यम से 25 करोड़ 15 लाख रुपये के ऋण स्वीकृत पत्र प्रदान किए गए।

इस अवसर पर उप महाप्रबंधक यूको बैंक शिमला एसएस नेगी ने बैंक की सेवाओं के बारे में जानकारी दी। अग्रणी जिला प्रबंधक अशोक कुमार गुप्ता ने बताया बिलासपुर जिला के अग्रणी बैंक यूको बैंक को भारत सरकार, वित्त मंत्रालय ने बिलासपुर क्षेत्र की आम जनता के लिए बैंकिग गतिविधियों से संबंधित यह विशेष ग्राहक जनसंपर्क कार्यक्रम आयोजित करने का दायित्व दिया है।

इस अवसर पर डिप्टी जोनल हेड पीएनबी एमपी ऐथल, जरनल मैनेजर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया केसी आनंद, डिप्टी जरनल मैनेजर एवं जोनल हेड यूको बैंक एच आर ठाकुर, डिप्टी जरनल मैनेजर पी के शर्मा, मुख्य प्रबंधक तेनजिन, निदेशक यूको आरसेटी बिलासपुर एमआर भारद्वाज उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी