विजय कुमार को एनपीएसइए नयनादेवी की कमान सौंपी

न्यू पेंशन स्कीम इंप्लाइज एसोसिएशन (एनपीएसइए) श्री नयनादेवी का पुनर्गठन

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 05:09 PM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 05:09 PM (IST)
विजय कुमार को एनपीएसइए 
नयनादेवी की कमान सौंपी
विजय कुमार को एनपीएसइए नयनादेवी की कमान सौंपी

संवाद सहयोगी, बिलासपुर : न्यू पेंशन स्कीम इंप्लाइज एसोसिएशन (एनपीएसइए) श्री नयनादेवी का पुनर्गठन जिला अध्यक्ष राजेंद्र वर्धन की अध्यक्षता में किया गया। विजय कुमार एसोसिएशन की कमान सौंपी गई। इसके अलावा सुरेश कुमार महासचिव, राजेंद्र कुमार वरिष्ठ उप प्रधान, कोषाध्यक्ष सुभाष चंद, मुख्य सलाहकार परमजीत सिंह, सह सचिव सोमचंद, सह कोषाध्यक्ष रजनीश कुमार, महालेखाकार बालकृष्ण, प्रेस सचिव दीप कुमार, संगठन सचिव महेंद्र कुमार, मुख्य योजनाकार दीपक वासुदेवा, आइटी सेल प्रभारी राजीव कुमार और बलदेव, मुख्य संरक्षक बलवीर को सर्वसम्मति से चुना गया। प्रधान विजय कुमार को 30 सितंबर से पहले कार्यकारिणी विस्तार के आदेश दिए गए।

वहीं, महिला विग कार्यकारिणी का भी पुनर्गठन कर बबीता देवी को अध्यक्ष चुना गया। मनीषा कुमारी को महासचिव, सीमा रानी वरिष्ठ उपप्रधान, संगठन सचिव पूनम और सलाहकार अजीत कौर को चुना गया। राज्य उपाध्यक्ष संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि इस बार धर्मशाला में विधानसभा सत्र के दौरान एक वादा निभाओ रैली निकालेगी। रैली के माध्यम से आवाज उठाकर सरकार को याद दिलाई जाएगी कि 2017 में वादा किया था कि सत्ता में आने पर 2009 की नोटिफिकेशन और पुरानी पेंशन बहाली के लिए कमेटी का गठन करेंगे। आज तक यह कार्य पूरा नहीं हो पाया है। इसलिए राज्य कार्यकारिणी ने यह फैसला लिया है कि प्रत्येक खंड से लोगों को धर्मशाला में होने वाली रैली के लिए ले जाया जाएगा।

नवनियुक्त मुख्य सलाहकार परमजीत सिंह ने एनपीएस की खामियों को पूरे हाउस के सामने रखा। उन्होंने कहा कि यदि हमें ओपीएस नहीं मिलेगी तो बुढ़ापा कैसे कटेगा। इसलिए हम सब एकत्रित होकर प्रदेश सरकार को मनाएंगे। यदि सरकार नहीं मानेगी तो हम सभी कर्मचारी इकट्ठे होकर ओपीएस के लिए संघर्ष करेंगे। जिलाध्यक्ष राजेंद्र वर्धन ने एनपीएस संगठन की उपलब्धियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया यह संघर्ष 2010 से शुरू होकर अब ओपीएस बहाली पर ही खत्म होगा।

chat bot
आपका साथी