निहारी से बरठीं वाया बधाघाट सड़क खस्ताहाल

उपमंडल घुमारवीं के तहत निहारी से बरठीं वाया बधाघाट जाने वाली सड़क की हालत दयनीय हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 08:48 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 08:48 PM (IST)
निहारी से बरठीं वाया बधाघाट सड़क खस्ताहाल
निहारी से बरठीं वाया बधाघाट सड़क खस्ताहाल

संवाद सहयोगी, घुमारवीं : उपमंडल घुमारवीं के तहत निहारी से बरठीं वाया बधाघाट जाने वाली सड़क की हालत दयनीय हो गई है। जगह-जगह गड्ढे पड़ने से राहगीरों को आने-जाने में दिक्कत हो रही है। जब वाहन गड्ढों से गुजरते हैं जोर का झटका लगने से कलपुर्जे खराब हो रहे हैं। इससे वाहन मालिकों को नुकसान हो रहा है।

सड़क की हालत इतनी खराब है कि वाहन चलाना तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है। बारिश होने पर गड्ढों में पानी भर जाता है। इससे चालकों को गड्ढों का आभास नहीं होता है और वे अपनी रफ्तार से वाहन चलाते हैं। गड्ढे के ऊपर से गुजरने पर जोर का झटका लगता है। इससे वाहन के पलटने का भी डर रहता है। सबसे अधिक परेशानी दोपहिया वाहन चालकों को हो रही है। गड्ढों के ऊपर से गुजरने पर कई दोपहिया वाहन चालक गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं। वाहन चालकों व लोगों ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से कई बार सड़क की हालत सुधारने की गुहार लगाई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इससे उनमें विभाग के प्रति रोष है। निहारी से बरठीं जाने वाली सड़क बधाघाट से आगे कल्लर मोड़ तक जगह-जगह से उखड़ गई है। टारिग उखड़ने से सड़क पर बने गड्ढे चालकों के लिए मुसीबत बन हैं। लोगों का कहना है कि निर्माण के कुछ माह बाद सड़क पूरी तरह से उखड़ गई थी। इसकी दोबारा मरम्मत की गई थी। अब करीब एक से डेढ़ साल बाद फिर सड़क की हालत दयनीय हो गई है। वाहन चालकों व लोगों ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से जल्द सड़क की हालत सुधारने की मांग की है ताकि परेशानी से निजात मिल सके। सड़क का पैचवर्क करवा दिया है। मौसम साफ रहा तो कल से टारिग का काम शुरू कर दिया जाएगा। बधाघाट से कलर मोड़ के बीच सड़क पर टारिग नहीं टिक रही है। इस कारण यहां पर पेवर्स टाइलें लगाने का प्रबंध कर दिया है।

-दीपक कपिल, अधिशाषी अभियंता, लोक निर्माण विभाग घुमारवीं

chat bot
आपका साथी