सीवरेज के कारण उखड़े रास्तों का नगर परिषद अध्यक्ष ने लिया जायजा

संवाद सहयोगी घुमारवीं नगर परिषद घुमारवीं की नवनिर्वाचित अध्यक्ष रीता सहगल पदभार संभालने

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Feb 2021 05:06 PM (IST) Updated:Thu, 18 Feb 2021 05:06 PM (IST)
सीवरेज के कारण उखड़े रास्तों का नगर परिषद अध्यक्ष ने लिया जायजा
सीवरेज के कारण उखड़े रास्तों का नगर परिषद अध्यक्ष ने लिया जायजा

संवाद सहयोगी, घुमारवीं : नगर परिषद घुमारवीं की नवनिर्वाचित अध्यक्ष रीता सहगल पदभार संभालने के बाद एक्टिव मोड में आ गई हैं। उन्होंने लोगों को आ रही मुश्किलों का हल करने की अपनी प्रतिबद्धता भी दिखानी शुरू कर दी है। इसके तहत उन्होंने वीरवार को घुमारवीं के कल्याणा वार्ड के लखवानी व हारकुकार क्षेत्र में लोगों को सीवरेज से संबंधित आ रही मुश्किलों का जायजा लिया।

अध्यक्ष रीता सहगल ने अकेले ही वार्ड चार में जाकर लोगों की समस्याएं सुनीं। अध्यक्ष ने बताया कि इस वार्ड के कुछ लोगों ने उन्हें सीवरेज से संबंधित लिखित शिकायत दी थी जिसमें उन्होंने कहा था कि जलशक्ति विभाग द्वारा डाली सीवरेज लाइन के लिए पक्के रास्तों को उखाड़ने के बाद उन्हें वैसे ही छोड़ दिया गया था। इस कारण बुजुर्गो तथा स्कूली बच्चों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। अध्यक्ष ने बताया कि उन्होंने खुद जाकर वार्ड में जायजा लिया है।

इसके बाद शिकायत को लेकर वह आज जलशक्ति विभाग के दफ्तर पहुंचीं तथा वहां विभाग के अधिशाषी अभियंता सतीश शर्मा से भेंट की तथा एक पत्र देकर लोगों की समस्याओं से अवगत करवाया। इस पर अधिशाषी अभियंता जलशक्ति विभाग ने जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

नगर परिषद अध्यक्ष ने जलशक्ति विभाग पर यह आरोप भी लगाया कि विभाग चुनिंदा स्थानों पर ही सीवरेज लाइन बिछा रहा है। इसके लिए वह लोगों व जनप्रतिनिधियों की सहमति भी नहीं ले रहा है। इस कारण लोगों के आपसी झगड़े प्रतिदिन बढ़ रहे हैं। उन्होंने नगर परिषद के हर वार्ड को सीवरेज से जोड़ने की बात भी की तथा साथ ही विभाग को चेताया कि इस काम को करने के लिए जिन रास्तों को उखाड़ा जा रहा है उनकी मरम्मत भी साथ-साथ की जाए।

chat bot
आपका साथी