अनुराग ठाकुर ने बैठक कर जानी विकास कार्यो की प्रगति

संवाद सहयोगी बिलासपुर जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक की अध्यक्षता कर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Aug 2020 05:00 PM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2020 05:00 PM (IST)
अनुराग ठाकुर ने बैठक कर जानी विकास कार्यो की प्रगति
अनुराग ठाकुर ने बैठक कर जानी विकास कार्यो की प्रगति

संवाद सहयोगी, बिलासपुर : जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक की अध्यक्षता करते हुए केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामले राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा की। इस मौके पर उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने बताया कि जिला में आयुष्मान भारत योजना के तहत जून 2020 तक 54 हजार 350 गोल्डन कार्ड जारी किए गए हैं। हिमकेयर योजना के तहत जून, 2020 तक 24 हजार परिवारों को स्मार्ट कार्ड जारी किए गए जिसके तहत 2500 मरीजों को निशुल्क स्वास्थ्य सुविधा दी गई। मातृ-शिशु स्वास्थ्य केंद्र के लिए छह करोड़ रुपये जमा करवाए हैं जिसका कार्य शीघ्र ही शुरू किया जा रहा है। जिला में कोरोना से निपटने के लिए 17 वेंटीलेटर और 1700 पीपीई किट उपलब्ध हैं।

उन्होंने सदर बिलासपुर तथा घुमारवीं में केंद्रीय विद्यालयों की वस्तुत स्थिति भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत कोठी गांव में विकास/सुधार के लिए जितनी भी योजनाएं स्वीकृत हुई हैं उन योजनाओं पर शीघ्र कार्य हो। उन्होंने निर्देश दिए की 31 अक्तूबर तक किए गए कार्यों की विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर भेजना सुनिश्चित करें। उन्होंने डीआरडीए को निर्देश दिए कि वे राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के तहत जिला में बेहतरीन कार्य करने वाले 40 स्वयं सहायता समूहों को चयनित करें।

बैठक में जल शक्ति विभाग, कल्याण विभाग, राजस्व, नगर परिषद, लोक निर्माण, खनन, उद्योग, पंचायतीराज, बागवानी और अन्य योजनाओं की भी समीक्षा की गई। इस अवसर पर विधायक सुभाष ठाकुर, राकेश चोपड़ा, एडीएम विनय धीमान, सीएमओ डॉ. प्रकाश दड़ोच सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी