केंद्र से विशेष आर्थिक पैकेज मांग मुख्यमंत्री : रामलाल

पूर्व मंत्री एवं विधायक रामलाल ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Sep 2018 04:08 PM (IST) Updated:Wed, 26 Sep 2018 04:08 PM (IST)
केंद्र से विशेष आर्थिक पैकेज मांग मुख्यमंत्री : रामलाल
केंद्र से विशेष आर्थिक पैकेज मांग मुख्यमंत्री : रामलाल

जागरण संवाददाता, बिलासपुर : पूर्व मंत्री एवं विधायक रामलाल ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर राज्य में बारिश से हुई भारी तबाही से जनता को राहत के लिए केंद्र से विशेष आर्थिक पैकेज की मांग करे। उन्होंने कहा कि सिर्फ बिलासपुर जिले में ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में बारिश से हुए नुकसान से आम जनता बेहद परेशान है। सरकार लोगों को राहत प्रदान में विफल साबित हुई है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के राजधानी से दिए जाने वाले आदेश बिलासपुर जैसे जिलों में ही धरातल पर नहीं पहुंच पाते हैं तो बाकी दुर्गम व जनजातीय क्षेत्रों की हालत कैसी होगी, इस पर अंदाजा लगाया जा सकता है। उन्होंने बिलासपुर सर्किट हाउस में पत्रकारों से कहा कि केंद्र सरकार की ओर से बाढ़ से प्रभावित राज्यों को आर्थिक मदद की है लेकिन हिमाचल जैसे राज्य को भाजपा हमेशा से ही चुनाव की जरूरत की दृष्टि से देखती आई है। सभी डीसी बंद कमरों में बैठ कर कागजों में ही नुकसान का जायजा लेकर कागजों में ही राहत बांट रहे हैं जबकि बारिश के बाद प्रदेश की स्थिति भयावह है। पूरे प्रदेश में करीब पांच हजार करोड़रुपये का नुक्सान होने का अनुमान लगाया जा रहा है लेकिन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर इसकी भरपाई के लिए केंद्र से कोई भी मदद लेने के लिए कदम नहीं उठा रहे हैं। बिलासपुर जिले की तमाम खड्डों ने इस बार बडे पैमाने पर तबाही मचाई है। सरकार के यहां से जमीनों के नुकसान के बदले में लोगों को आर्थिक राहत का कोई प्रावधान नहीं है। जिला प्रशासन के अफसर क्या अब तक गांवों में पटवारी तक नहीं गए हैं। जिले का पूरा प्रशासनिक अमला दफतरों में बैठकर सरकार व जनता दोनों को गुमराह कर रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री से ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी