केंद्र की मदद न मिलना प्रदेश सरकार की नाकामी

संवाद सहयोगी बिलासपुर केंद्र सरकार की ओर से कोविड-19 के टेस्ट पर प्रदेश सरकार क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 04:05 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 04:05 PM (IST)
केंद्र की मदद न मिलना प्रदेश सरकार की नाकामी
केंद्र की मदद न मिलना प्रदेश सरकार की नाकामी

संवाद सहयोगी, बिलासपुर : केंद्र सरकार की ओर से कोविड-19 के टेस्ट पर प्रदेश सरकार को सहायता ने देने पर श्रीनयनादेवी विधानसभा क्षेत्र से विधायक रामलाल ठाकुर ने प्रदेश सरकार की नाकामी करार दिया है। रामलाल ठाकुर ने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री से सवाल किया कि केंद्र सरकार हिमाचल प्रदेश सरकार के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है या फिर प्रदेश सरकार की नाकामी है।

रामलाल ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में करीब ढाई हजार रुपये एक कोविड टेस्ट का खर्चा आता है। यदि केंद्र सरकार इस खर्च को वहन नहीं करेगी तो प्रदेश सरकार पर करीब 20 से 25 लाख रुपये का अतिरिक्त बोझ प्रतिदिन पड़ने जा रहा है। यदि प्रदेश सरकार कोरोना के मरीजों को स्वयं कोविड-19 का टेस्ट करवाने के लिए कहती है तो यह उसकी विफलता होगी।

chat bot
आपका साथी