नगर परिषद बिलासपुर ने पेश किया सवा 12 करोड़ का बजट

जागरण संवाददाता बिलासपुर नगर परिषद बिलासपुर ने बुधवार को वर्ष 2021-22 के लिए बजट प्रस्तुत

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 07:30 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 07:30 PM (IST)
नगर परिषद बिलासपुर ने पेश किया सवा 12 करोड़ का बजट
नगर परिषद बिलासपुर ने पेश किया सवा 12 करोड़ का बजट

जागरण संवाददाता, बिलासपुर : नगर परिषद बिलासपुर ने बुधवार को वर्ष 2021-22 के लिए बजट प्रस्तुत किया। इस बजट में पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष करीब चार करोड़ रुपये का इजाफा दर्ज किया गया है। बजट का आधा हिस्सा शहर के ड्रेनेज, पार्किग, सीवरेज, पार्किंग, रिपेयर वर्क और सालिड वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम को दुरुस्त करने पर खर्च करने के लिए पास किया है। साथ ही लगभग बजट का लगभग 40 फीसद हिस्सा नगर परिषद के कर्मियों के वेतन पर खर्च होगा।

नगर परिषद बिलासपुर के अध्यक्ष कमलेंद्र कश्यप ने बताया कि वार्षिक बजट 12 करोड़, 13 लाख 71 हजार 669 रुपये का पास किया गया है।

कहां कितना बजट होगा खर्च :

नगर परिषद बिलासपुर ने 13 लाख 70 हजार रुपये शहर की सुंदरता और पार्क व प्लांटेशन के लिए खर्च करने का निर्णय लिया है। साथ ही बजट का 13 फीसद हिस्सा, यानि 15 लाख 88 हजार रुपये सॉलिड वेस्ट, सेग्रीकेशन व डंपिग ऑफ गारबेज, सफाई उपकरण, रख रखाव, डस्टबिन व गारबेज कंटेनरों पर खर्च किया जाएगा। बिजली और पानी आपूर्ति पर इस बार 36 लाख 20 हजार रुपये खर्च किए जाएंगे। इसके अलावा करीब 13 लाख का बजट अन्य खर्चो के लिए है जिनमें टेलीफोन बिल, स्टेशनरी, न्यूजपेपर, लाइब्रेरी बुक्स, रिपेयर व वाहनों के तेल व अन्य खर्चो के लिए निर्धारित किया गया है।

कमलेंद्र कश्यप ने बताया कि बैठक में सभी 11 पार्षद अध्यक्ष कमलेंद्र कश्यप, उपाध्यक्ष कमल गौतम, पार्षद नरेश देवी, संतोष, नीतू मिश्रा, वीना पंडित, अजय कुमार, सोनिया, ज्योति, मनोज कुमार, नवीन कुमार व घुमारवीं के कार्यकारी अधिकारी प्रकाश शर्मा उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी