बच्चों को सुना रहे कहानियां, बुजुर्गो को दे रहे हिम्मत

अतुलनीय होम आइसोलेट मरीजों का हौसला बढ़ा रहे रेडक्रॉस सोसायटी के सदस्य फोन पर मरीजों की सम

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 May 2021 04:23 PM (IST) Updated:Sun, 02 May 2021 04:23 PM (IST)
बच्चों को सुना रहे कहानियां, बुजुर्गो को दे रहे हिम्मत
बच्चों को सुना रहे कहानियां, बुजुर्गो को दे रहे हिम्मत

अतुलनीय

होम आइसोलेट मरीजों का हौसला बढ़ा रहे रेडक्रॉस सोसायटी के सदस्य

फोन पर मरीजों की समस्या समाधान करने के लिए वाट्सएप ग्रुप भी बनाया संवाद सहयोगी, बिलासपुर : हेलो सर, आपके साथ बात करने पर मुझे बहुत हिम्मत मिली है। मैं कमरे में ही रहता हूं, हालांकि परिवार का पूरा सहयोग है लेकिन उनसे भी इतनी देर बात नहीं होती। अकेला बोर हो जाता हूं। यह कोई फिल्म का डायलॉग नहीं है बल्कि हकीकत है उन लोगों की जो कोरोना पॉजिटिव होने के कारण अपने घरों में आइसोलेट हैं। जिला बिलासपुर में ऐसे ही होम आइसोलेट कोरोना मरीजों का हौसला बढ़ा रहे हैं रेडक्रॉस सोसायटी के सदस्य।

रेडक्रॉस सोसायटी के सदस्य होम आइसोलेट बच्चों के साथ-साथ बुजुर्गो के साथ फोन पर बात कर उनका मनोबल बढ़ा रहे हैं। रेडक्रॉस के वालंटियर्स न केवल रोगियों को फोन कर रहे हैं और उनकी बातें सुन रहे हैं बल्कि उन्हें कोई समस्या सामने आ रही है तो उसका भी समाधान कर रहे हैं। इसके अलावा इन वालंटियर्स ने वाट्सएप ग्रुप भी बना रखा है जिसके माध्यम से टीम के सदस्य ऐसे बच्चों को हौसला बढ़ा रहे हैं।

रेडक्रॉस सोसायटी के वालंटियर सुशील पुंडीर ने बताया कि घुमारवीं, बिलासपुर तथा झंडूता क्षेत्र के कई लोगों से अब तक बात हो चुकी है। उन्होंने कहा कि इस मुहिम से लोगों को काफी हिम्मत मिल रही है। उन्होंने कहा कि बुजुर्गो का भी काफी हौसला बढ़ा है। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति घर में आइसोलेट है तथा बात करना चाहता है तो फोन पर बात कर सकता है।

इसके अलावा विजयराज उपाध्याय ने बताया कि बच्चे काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं। बड़े लोग घर के कमरे में टीवी या किताबें पढ़कर समय व्यतीत कर सकते हैं लेकिन छोटे बच्चों को कई दिक्कतें आती हैं। ऐसे में बच्चों को कहानियां सुनाकर या फिर पेंटिग करके हौसला बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन दस से पंद्रह बच्चों के साथ बात हो जाती है। इसमें उनके अभिभावकों को भी शामिल किया जाता है ताकि बच्चे खुद को अकेला न महसूस करें।

उन्होंने लोगों से अपील की कि लोग बिना डरे कोविड की वैक्सीन लगवाएं ताकि इसके खतरे को कम किया जा सके। उन्होंने कहा कि यदि इसके लगाने के बाद कोरोना भी हो जाता है तो उसका प्रभाव काफी कम होगा। उन्होंने कहा कि यदि कोई उनसे बात करना चाहे तो ये नंबर उपलब्ध रहेंगे। सुशील पुंडीर 94183 29077, विजयराज उपाध्याय 98173 21111, अनीश ठाकुर 98820 55550।

chat bot
आपका साथी