बरठीं बाजार में की सफाई

संवाद सहयोगी बरठीं चौधरी सरवन कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के कृषि वि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 03:48 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 03:48 PM (IST)
बरठीं बाजार में की सफाई
बरठीं बाजार में की सफाई

संवाद सहयोगी, बरठीं : चौधरी सरवन कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के कृषि विज्ञान केंद्र बरठीं की ओर से अक्टूबर माह को विशेष स्वच्छता अभियान के रूप में मनाया जा रहा है। इसके तहत बुधवार को विशेष स्वच्छता दिवस व जागरूकता अभियान का आयोजन केंद्र प्रभारी डा. सुमन कुमार के नेतृत्व में किया गया। डा. सुमन कुमार ने बताया कि इस विशेष स्वच्छता दिवस के अंतर्गत बरठीं बाजार में सफाई की और स्वच्छता के प्रति रैली निकाल कर लोगों में जागरूकता की अलख जगाई गई।

अभियान में ग्राम पंचायत बरठीं प्रधान कुलदीप कुमार व व्यापार मंडल प्रधान अनिल कुमार सहित दुकानदारों व लोगों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। कार्यक्रम में वैज्ञानी सीमा शाह, डा. गौरव, डा. मनप्रीत कौर, डा. दीक्षा तनोतरा अन्य कर्मचारियों व विद्यार्थियों ने भी हिस्सा लिया।

----------

घुमारवीं कालेज में 28 लोगों ने किया रक्तदान

सचित्र) संवाद सहयोगी, घुमारवीं : स्वामी विवेकानंद डिग्री महाविद्यालय घुमारवीं में बुधवार को एक दिवसीय रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर में करीब 28 लोगों ने रक्तदान किया जिसमें दो प्राध्यापकों, एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, 14 छात्रों एवं 11 छात्राओं ने रक्तदान किया। शिविर का शुभारंभ प्राचार्य प्रो. राम कृष्ण ने किया। उन्होंने रक्तदाताओं को शुभकामनाएं दी। रक्तदान शिविर का आयोजन एनएसएस, हेल्थ अवेयरनेस क्लब, रेड रिबन क्लब, एनसीसी तथा रोवर एंड रेंजर्स के संयुक्त तत्वावधान में प्रो. पीएल जनेऊ के नेतृत्व में किया गया। ब्लड बैंक की टीम का नेतृत्व डा. अश्विनी शर्मा ने किया। रक्तदानियों में प्रो. सुरेश शर्मा, प्रो प्रवीण सांख्यान, सेवादार धर्मपाल, अभय आनंद, कोमल रानी, दीप्ति शर्मा, सौरभ, अक्षय सोनी, निकिता, तनु, अवनीश, वंदना, अंशुल, निखिल, प्रतीक्षा, शैलजा, अनिष्का, नितिन चड्ढा, अभिषेक, गौरव धीमान, वंदना कुमारी, अमन शर्मा, निखिल, रितिका, निधि, सचिन, अजय तथा निखिल शामिल हैं। इस अवसर पर प्रो. टीआर सिंह, प्रो. सुरेश शर्मा, डा. जसवंत सिंह सैनी, प्रो. राजेंद्र, प्रो. मनोरमा, प्रो. यशपाल, प्रो. डिपल उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी