कुठेड़ा पंचयात के विभाजन के लिए अनिश्चितकालीन आमरण अनशन शुरू

विकास खंड घुमारवीं की कुठेड़ा पंचायत के विभाजन व पुनर्गठन के ि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 06:11 AM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 06:11 AM (IST)
कुठेड़ा पंचयात के विभाजन के लिए अनिश्चितकालीन आमरण अनशन शुरू
कुठेड़ा पंचयात के विभाजन के लिए अनिश्चितकालीन आमरण अनशन शुरू

संवाद सहयोगी, कुठेड़ा : विकास खंड घुमारवीं की कुठेड़ा पंचायत के विभाजन व पुनर्गठन के लिए कोई कार्रवाई न करने पर मसौर, भुवाणा, घुलाण, मलोह, भेल, भगोट, साडग, कुठेड़ा, टिहरी, घल्याणा व जोल प्लाखीं के लोग निराश हैं। शुक्रवार को लोगों ने शुक्रवार से मसौर मोड़ पर अनिश्चितकालीन आमरण अनशन शुरू कर दिया है।

समाजसेवी आशीष मेहता ने कहा कि स्थानीय लोग 15 वर्ष से पंचायत के विभाजन व पुनर्गठन की मांग कर रहे हैं। कई बार पंचायत की ग्रामसभाओं में प्रस्ताव पारित कर सरकार व प्रशासन को भेजा गया। पिछले तीन माह में लोगों ने मुख्यमंत्री, विधायक सदर बिलासपुर, उपायुक्त, निदेशक पंचायती राज विभाग व जिला पंचायत अधिकारी आदि को ज्ञापन भी सौंपे हैं। 5000 जनसंख्या, 4000 मतदाताओं व 12 गांवों वाली पंचायत के विभाजन व पुनर्गठन के लिए अभी तक कोई कदम नहीं उठाया गया।

chat bot
आपका साथी