जगदीश दिनेश को तीसरी बार सौंपी एसोसिएशन की कमान

संवाद सहयोगी बिलासपुर डियारा सेक्टर स्थित बाबा विश्वकर्मा मंदिर परिसर में शुक्रवार को ि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 06:45 PM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 06:45 PM (IST)
जगदीश दिनेश को तीसरी बार सौंपी एसोसिएशन की कमान
जगदीश दिनेश को तीसरी बार सौंपी एसोसिएशन की कमान

संवाद सहयोगी, बिलासपुर : डियारा सेक्टर स्थित बाबा विश्वकर्मा मंदिर परिसर में शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश पेंशनर्स वेल्फेयर एसोसिएशन की जिला इकाई की साधारण सभा प्रधान जगदीश दिनेश की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में संगठन के प्रदेश इकाई की ओर से वरिष्ठ उपप्रधान जेके नड्डा, प्रदेश अतिरिक्त महासचिव हुकुम सिंह ठाकुर मौजूद रहे। बैठक की कार्रवाई शुरू होने के बाद कोरोनाकाल में मृत्यु को प्राप्त हुए पेंशनर्स की आत्मिक शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। बैठक में महासचिव चेतराम वर्मा ने तीन वर्ष की गतिविधियों की जानकारी दी। विभिन्न वक्ताओं हुकुम सिंह ठाकुर, जसवंत सिंह चंदेल, ओम प्रकाश गर्ग, लेखराम शर्मा, बीरबल धीमान, ठाकुर दास आजाद, रविद्र नाथ भट्टा, दौलत राम चौहान ने अपने-अपने क्षेत्र की गतिविधियों की जानकारी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने पेंशनर्स की ज्वलंत समस्याओं को सुलझाने में आनाकानी की है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विश्वास दिलाया था कि शीघ्र ही पेंशनर्स की ज्वंलत समस्याओं के निदान के लिए प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक बुलाई जाएगी, लेकिन न तो बैठक बुलाई गई और न ही पेंशनर्स की जेसीसी का गठन हो पाया है। इससे पेंशनर्स में भारी रोष व्याप्त है।

इसके बाद जिला कार्यकारिणी के आगामी सत्र 2021 से 2024 तक के लिए त्रैवार्षिक चुनाव प्रदेश के वरिष्ठ उपप्रधान जेके नड्डा और अतिरिक्त महासचिव हुकम सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में हुए। चुनाव में जगदीश दिनेश को तीसरी बार प्रधान चुना गया, जबकि जसवंत सिंह चंदेल को वरिष्ठ उपप्रधान, सदाराम ठाकुर, कर्म सिंह जसवाल, कमलेश चंदेल, रामप्रकाश और भाग सिंह (जेजवीं) को उपप्रधान, चेतराम वर्मा को दूसरी बार महासचिव, सोहन लाल कौंडल को कोषाध्यक्ष, गोपाल शर्मा को संगठन सचिव, प्रेम लाल वीणा को लेखा परीक्षक, ओमप्रकाश गर्ग को मुख्य संरक्षक व सलाहकार चुना गया। इस मौके पर विजय सिंह चंदेल, तारा चंदेल, श्याम लाल पंवर, हरि सिंह ठाकुर, रविद्र चैहान, बलि राम, इंद्र सिंह डटवालिया, बलदेव गौतम, संत राम कश्यप, बाबू राम गौतम आदि भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी