छड़ोल कस्बे में लगे हैंडपंप से निकल रहा मटमैला पानी

संवाद सहयोगी, जामली : छड़ोल कस्बे में तीस वर्ष पहले स्थापित किया गया हैंडपंप से लंबे समय से गं

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Aug 2018 05:29 PM (IST) Updated:Mon, 06 Aug 2018 06:42 PM (IST)
छड़ोल कस्बे में लगे हैंडपंप  से निकल रहा मटमैला पानी
छड़ोल कस्बे में लगे हैंडपंप से निकल रहा मटमैला पानी

संवाद सहयोगी, जामली : छड़ोल कस्बे में तीस वर्ष पहले स्थापित किया गया हैंडपंप से लंबे समय से गंदा पानी निकल रहा है। क्षेत्र के लोगों ने इसके पानी को बेहतर करने के लिए कई बार विभाग के अधिकारियों, स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों और विधायकों तक को आग्रह किया लेकिन किसी न कोई परवाह नहीं की है। लोग हैडपंप से पिछले करीब दस वर्ष से गंदे पानी को ही प्रयोग कर रहे हैं। रामधन, महेंद्र पाल, प्रेमी देवी, निक्कीदेवी, हरि लाल, निर्मल ¨सह, बाबू राम बलवीर ¨सह, राकेश कुमार आदि ने बताया कि यह हैंडपंप काफी समय पहले बनाया गया था। पिछले करीब दस वर्ष से इससे गंदा पानी निकल रहा है। क्षेत्र में दूसरा कोई हैंडपंप न होने से उनकी दिक्कतें बढ़ गई हैं। उन्होंने आइपीएच विभाग से मांग की है कि जल्द समस्या का समाधान किया जाए। इधर, आइपीएच विभाग के एक्सईएन अर¨वद वर्मा ने ने बताया कि वह इस संबंध में इलाके के जेई व एसडीओ से बात करके इसका कोई हल निकालने का प्रयास करेंगे।

chat bot
आपका साथी