कांता देवी की किडनियां फेल, मदद की दरकार

घुमारवीं उपमंडल के तहत हटवाड़ के गांव देहरा की कांता देवी क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 05:04 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 05:04 PM (IST)
कांता देवी की किडनियां 
फेल, मदद की दरकार
कांता देवी की किडनियां फेल, मदद की दरकार

संवाद सहयोगी, बिलासपुर : घुमारवीं उपमंडल के तहत हटवाड़ के गांव देहरा की कांता देवी को इलाज के लिए दानी सज्जनों की मदद की जरूरत है। हटवाड़ के गांव देहरा की 55 वर्षीय कांता देवी पत्नी स्व. भागीरथ किडनी की बीमारी से जूझ रही है। बीपीएल परिवार से संबंध रखने वाली कांता देवी के पति की मृत्यु कुछ वर्ष पूर्व हो गई है। उसकी दो बेटियों की शादी हो गई है व बेटा साथ रहता है।

जैसे तैसे जिदगी चल रही थी, लेकिन कांता की किडनियां फेल होने से परिवार के ऊपर दुखों का पहाड़ पड़ चुका है। हालात यह हैं कि उसका महीने में आठ बार डायलासिस हो रहा है। हालांकि हिमकेयर कार्ड बनने से उसे राहत मिली है तथा उसे डायलासिस के पैसे नहीं देने पड़ रहे हैं लेकिन जरूरी इंजेक्शन लगाने के लिए हर मार्च 3200 रुपये खर्च करने पड़ते हैं। ऐसे में उसे अब दानी सज्जनों से ही उम्मीद है। कांता देवी की मदद के लिए नेहा मानव सेवा सोसायटी ने भी अपने हाथ आगे बढ़ाएं हैं। सोसायटी के संस्थापक पवन बरूर ने दानी सज्जनों से भी अपील की है कि वो अपनी कमाई से अपनी समर्थता के अनुसार महिला की मदद कर सकते हैं। छोटी सी मदद एक जरूरतमंद की जान बचाई जा सकती है।

chat bot
आपका साथी