अस्थायी बिजली कनेक्शन वालों को थमाए जा रहे भारी भरकर बिल

संवाद सहयोगी बिलासपुर सात अक्टूबर को वाल्मीकि समुदाय की जमीनों को नियमित करने का मसला

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 05:27 PM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 05:27 PM (IST)
अस्थायी बिजली कनेक्शन वालों को थमाए जा रहे भारी  भरकर बिल
अस्थायी बिजली कनेक्शन वालों को थमाए जा रहे भारी भरकर बिल

संवाद सहयोगी, बिलासपुर :

सात अक्टूबर को वाल्मीकि समुदाय की जमीनों को नियमित करने का मसला उठाया गया था, लेकिन अभी तक इस संदर्भ में कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

बिलासपुर जिला के अन्य क्षेत्रों में भी यही समस्या है, चूंकि बिलासपुर विस्थापितों का जिला है, लेकिन कई जगह पर टेलाबंदी और सेटलमेंट नहीं होने से ऐसी ही समस्या से लोगों को दो चार होना पड़ रहा है। सामान्य तौर पर एक घर का बिजली का बिल 300 से 500 रुपये प्रतिमाह आता है, लेकिन जहां पर बिजली अस्थायी कनेक्शन लगे हैं, वहां पर 3500 रुपये से 4000 रुपये प्रतिमाह बिल आ रहा है। अब सरकार यह तय क्यों नहीं कर पा रही है कि जो परिवार पिछले 60 वर्षो से यहां रह रहे हैं और बिलासपुर के विस्थापितों के परिवार है जिनके अस्थायी बिजली के कनेक्शन लगे हैं, वह प्रतिमाह इतनी भारी भरकम रकम बतौर बिजली के मीटर कैसे भर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी