रोमांचक मुकाबले में सोलन ने बिलासपुर को दो रन से हराया

बिलासपुर के लुहणू में हुई क्रिकेट प्रतियोगिता में सोलन ने बिलासपुर को हराया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 10:05 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 10:05 PM (IST)
रोमांचक मुकाबले में सोलन ने बिलासपुर को दो रन से हराया
रोमांचक मुकाबले में सोलन ने बिलासपुर को दो रन से हराया

टी-20 सीनियर अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता

------------------------

बारिश बाधित मैच में सोलन ने 11 ओवर में 74 रन बनाए, जवाब में 72 रन ही बना पाई बिलासपुर की टीम

दूसरे मुकाबले में कुल्लू ने किन्नौर को 29 रन से किया पराजित

जागरण संवाददाता, बिलासपुर :

टी-20 सीनियर अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत सोमवार को लुहणु क्रिकेट मैदान में दो मुकाबले खेले गए। पहले मुकाबले में सोलन ने बिलासपुर को दो रन से हराया जबकि दूसरे मैच में कुल्लू ने किन्नौर को 29 रन से मात दी।

सोमवार सुबह सोलन और बिलासपुर के बीच मुकाबले में बारिश ने खलल डाल दिया। इस वजह से मैच 11-11 ओवर का कर दिया गया। सोलन के कप्तान ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित ओवरों में टीम ने 74 रन बनाए। प्रशांत ने तेज बल्लेबाजी का मुजाहेरा पेश करते हुए एक छक्के और चौके की मदद से 26 गेंदों में 32 रन बना डाले वहीं शुभम ने भी 16 गेंदों में 14 रन बनाकर टीम के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया। जवाब में बिलासपुर की टीम 11 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 72 रन ही बना पाई। आर्यव्रत ने 26 गेंदों में 26 रन और अमन शर्मा ने 16 गेंदों में 22 रन बनाकर अंत तक टीम की जीत की उम्मीद को कायम रखा लेकिन आखिरी में टीम लक्ष्य से दो रन दूर रह गई।

सत्र के दूसरे मुकाबले में कुल्लु ने किन्नौर को 29 रनों से पराजित कर दिया। कुल्लु की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में अमित सिंह के 32 रन और रवि इंद्र ठाकुर के 19 रन की बदौलत नौ विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी किन्नौर की टीम नौ विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में 104 रन ही बना पाई। प्रशांत और अहलावत ने टीम के लिए 22-22 रन जोड़े पर वह अपनी टीम को लक्ष्य तक नहीं पहुंचा सके।

chat bot
आपका साथी