बिहार विधानसभा चुनाव में ईवीएम को लेकर सतर्कता जरूरी : रामलाल

संवाद सहयोगी बिलासपुर विधायक श्री नयना देवी विधानसभा क्षेत्र रामलाल ठाकुर ने कहा कि आज लोक

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 07:01 PM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 07:01 PM (IST)
बिहार विधानसभा चुनाव में ईवीएम को लेकर सतर्कता जरूरी : रामलाल
बिहार विधानसभा चुनाव में ईवीएम को लेकर सतर्कता जरूरी : रामलाल

संवाद सहयोगी, बिलासपुर : विधायक श्री नयना देवी विधानसभा क्षेत्र रामलाल ठाकुर ने कहा कि आज लोकतांत्रिक शक्तियों को खतरा महसूस हो रहा है। दो मसलों एक तो जो कोरोना को लेकर आरोग्य सेतू नाम की एप बनाई गई है और दूसरे बिहार में हो रहे विधानसभा के चुनाव में ईवीएम की भूमिका की। केंद्र सरकार से सवाल है कि ऐसा कैसे हो गया कि आरोग्य सेतु जैसी ऐप का पता ही नहीं चला कि यह किस एजेंसी ने बनाई है। दूसरा उन्होंने कहा कि जिस तरह से बिहार के विधानसभा चुनाव में लोग महागठबंधन के पक्ष में डिजिटल मीडिया जोकि जमीनी स्तर पर उतर कर कर लोगों से बात करता है वह बताता है कि महा गठबंधन जीतने वाला है वहीं सरकार द्वारा प्रायोजित मेन स्ट्रीम मीडिया अपने एंकर द्वारा बिना आंकड़े इक्ट्ठा किए एनडीए या भाजपा के जीतने की भविष्यवाणी कर रहा है। उसकी भविष्यवाणी से सीधा आकलन लगाया जा सकता है के सत्ता पक्ष अपने मुताबिक किस तरह ईवीएम का दुरुपयोग कर सकता है। राम लाल ठाकुर ने कहा कि बिहार के लोग मोदी सरकार और नीतीश सरकार की नीतियों के खिलाफ खुल कर बोल रहे हैं तो ऐसे में फिर भी नीतीश और एनडीए की सरकार बनती है तो देश में कहीं पर भी ईवीएम से चुनाव नहीं करवाए जाने चाहिए।

chat bot
आपका साथी