दो राशन डिपो से भरे राशन के सैंपल

खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजिंद्र गर्ग के गृह जिला में खराब राशन सामग्री के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं ।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 06:58 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 06:58 PM (IST)
दो राशन डिपो से  भरे राशन के सैंपल
दो राशन डिपो से भरे राशन के सैंपल

जागरण संवाददाता, बिलासपुर : खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजिंद्र गर्ग के गृह जिला में खराब राशन सामग्री के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं । श्री नयनादेवी क्षेत्र में खराब आटे के मामले के बाद दियोली में खराब चने की दाल का मामला शनिवार को सामने आया था और ठीक उसके अगले ही दिन रविवार को भी संडियार पंचायत क्षेत्र से मूंग की खराब दाल का फोटो नेताओं व अधिकारियों के पास पहुंचा है। हालांकि इस फोटो को भेजने वाले व्यक्ति का पता नहीं चल सका है जिसके कारण इस फोटो के सही और गलत होने का पक्का सुबूत नहीं मिल सका है। शनिवार को दियोली पंचायत में मिली खराब दाल के मामले में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने एक्शन लेते हुए राशन डिपो से सैंपल भरे हैं। वहीं संडियार पंचायत से शिकायत आने के बाद भी टीम वहां भेड़ाघाट राशन डिपो पर पहुंची और यहां भी जांच पड़ताल के बाद सैंपल भरा गया है ।

शिमला लैब भेजे सैंपल : जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक बिलासपुर ब्रिजेंद्र पठानिया ने बताया कि रविवार को लिए गए दो सैंपलों को जांच के लिए शिमला लैब भेजा गया है । यह रिपोर्ट आगामी दो से तीन दिन के भीतर आएगी। नियंत्रक ने बताया कि राशन की आपूर्ति को पूरी तरह से चेक करने के बाद ग्राहकों को भेजा जाता है । रविवार को दो राशन डिपो से सैंपल लिए गए हैं । यह सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं, ताकि उत्पादों की गुणवत्ता की जांच की जा सके । उन्होंने बताया कि घुमारवीं विकास खंड के संडियार क्षेत्र से आए फोटो की सही पहचान नहीं हो सकी है। क्षेत्रवासियों से अपील है कि अगर किसी कार्ड होल्डर को खराब राशन मिलता है तो उसे तुरंत डिपो पर ले जाकर बदलवा लें । राशन डिपो संचालकों को दिशानिर्देश दिए गए हैं कि वे सभी उत्पादों को जांचने के बाद ही ग्राहकों को सौंपे, लेकिन फिर भी चूक से कोई उत्पाद किसी ग्राहक को चला जाता है तो उसे फौरन रिटर्न कर दें ।

chat bot
आपका साथी