प्रयागराज के कुंभ में एक व्यक्ति को डूबने से बचाते हुए घायल लेहड़ गांव के बीएसएफ जवान की हुई मौत

लेहड़ के बीएसएफ जवान राजेन्द्र कुमार गौतम की प्रयागराज में एक व्यक्ति को डूबने से बचाते हुए खुद को आई चोट के बाद एम्स अस्पताल दिल्ली में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई।

By Edited By: Publish:Sat, 23 Feb 2019 04:47 AM (IST) Updated:Sat, 23 Feb 2019 09:39 AM (IST)
प्रयागराज के कुंभ में एक व्यक्ति को डूबने से बचाते हुए घायल लेहड़ गांव के बीएसएफ जवान की हुई मौत
प्रयागराज के कुंभ में एक व्यक्ति को डूबने से बचाते हुए घायल लेहड़ गांव के बीएसएफ जवान की हुई मौत

झंडूता, संवाद सहयोगी। उपमंडल झंडूता के तहत गांव लेहड़ के बीएसएफ जवान राजेंद्र कुमार गौतम को प्रयागराज में एक व्यक्ति को डूबने से बचाते समय गर्दन में गंभीर चोट लगी थी। उनका एम्स दिल्ली में उपचार चल रहा था। जहां उनकी मौत हो गई। राजेंद्र कुमार गौतम की ड्यूटी कुंभ मेलों में लगी थी।

19 फरवरी को वह मेले में सेवाएं दे रहे थे तो उन्होंने एक व्यक्ति को डूबते हुए देखा। उसे बचाने के लिए राजेंद्र ने पानी में छलांग लगा दी। इससे उनकी गर्दन पानी के अंदर पौड़ी से टकरा गई। इससे उन्हें गंभीर चोट लग गई। उन्हें एम्स दिल्ली में भर्ती करवाया गया। यहां 20 फरवरी को उनकी गर्दन का ऑपरेशन किया गया।

21 फरवरी रात को उनकी मौत हो गई। उनकी मां लीलां देवी, पत्नी चंचला देवी व दो बेटियां हैं। राजेंद्र कुमार गौतम 2004 में बीएसएफ में भर्ती हुए थे। ट्रेनिंग पूरी करने के बाद वह एनडीआरएफ में चले गए थे। उनकी मौत की सूचना मिलने पर गांव में शोक का माहौल हो गया। दिल्ली से उनकी पार्थिव देह लाने के लिए छोटा भाई गया है।  देर रात तक पार्थिव देह घर पहुंचने की उम्मीद है।

chat bot
आपका साथी