राहुल पटियाल ने जीता हिमाचल केसरी खिताब

उप तहसील भराड़ी के तहत पंचायत घंडालवीं के गांव चंजीण के 14 वर्षीय राहुल पटियाल ने बिलासपुर की सीमा के साथ लगते जिला हमीरपुर के गांव खुथड़ी में तीन तरह की माली रखी गई थी । जिस में सबसे छोटी माली अंडर -15 के बच्चों के लिए थी । जिसमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरोटा का दसवीं कक्षा का छात्र राहुल पटियाल ने छोटी माली पर कब्जा किया । यह बच्चा बहुत ही गरीब परिवार से संबंध रखता है । राहुल के पिता देश राज

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Apr 2019 09:05 PM (IST) Updated:Thu, 25 Apr 2019 06:38 AM (IST)
राहुल पटियाल ने जीता हिमाचल केसरी खिताब
राहुल पटियाल ने जीता हिमाचल केसरी खिताब

फोटो

संवाद सहयोगी, भराड़ी : उपतहसील भराड़ी के तहत पंचायत घंडालवीं के गांव चंजीण के 14 वर्षीय राहुल पटियाल ने बिलासपुर की सीमा के साथ लगते जिला हमीरपुर के गांव खुथड़ी में तीन तरह की माली रखी गई थी। जिस में सबसे छोटी माली अंडर -15 के बच्चों के लिए थी। जिसमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरोटा का दसवीं कक्षा का छात्र राहुल पटियाल ने छोटी माली पर कब्जा किया। राहुल के पिता देश राज पटियाल दिहाड़ी मजदूरी करके परिवार का लालन पालन कर रहे हैं। राहुल ने कहा कि पहलवान गुरुओं की वजह से आज यहां तक पहुंच पाया है। पहलवानों में वंशी राम डोगरा, कर्म चन्द, मेहर सिंह, सुंदर राम बग्गा, देशराज कणु ने बताया कि इस छोटे पहलवान ने अंडर 15 में हिमाचल केसरी का खिताब जीता व 1100 रुपये नगद व गुर्ज से सम्मानित हुआ है। यह घुमारवीं क्षेत्र की पहली कुश्ती होगी जो कि इतनी कम उम्र के बच्चे ने हिमाचल केसरी का खिताब जीता। ग्राम पंचायत घंडालवीं के प्रधान रमेश ठाकुर व उप प्रधान केहर चंद चौहान, ज्ञान चन्द चौहान, ताराचंद, संजीव ठाकुर, अनिल चौहान, कुलवीर सिंह काकू, सरला चौहान पूर्व प्रधान, पृथ्वी सिंह, बिहारी लाल, किशोरी लाल, मलकीत सिंह सहित स्थानीय लोगों ने नन्हे पहलवान राहुल को बधाई दी।

chat bot
आपका साथी