शिकायतों का जल्द निपटारा करें अधिकारी : डीसी

उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने मंडे मीटिग की अध्यक्षता करते हुए बताया कि बिलासपुर जिला में

By JagranEdited By: Publish:Mon, 16 Dec 2019 06:47 PM (IST) Updated:Tue, 17 Dec 2019 06:20 AM (IST)
शिकायतों का जल्द निपटारा करें अधिकारी : डीसी
शिकायतों का जल्द निपटारा करें अधिकारी : डीसी

संवाद सहयोगी, बिलासपुर : उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने मंडे मीटिग की अध्यक्षता करते हुए बताया कि बिलासपुर जिला में आठ गो सदनों ने कार्य करना आरंभ कर दिया है। जिसमें लगभग 650 बेसहारा पशुओं को रखा गया है। जिला के चंगर सेक्टर में बनाए जा रहे शहीद स्मारक का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कर लिया जाएगा।

उपायुक्त ने बताया कि बिलासपुर में ब्लू क्रॉस सोसाइटी का गठन किया जाएगा। उन्होंने समस्त विभागीय अधिकारियों से कहा कि वे अपने-अपने विभागीय भवनों का लोक निर्माण विभाग से निरीक्षण करवा कर उसकी रिपोर्ट एसडीएम के माध्यम से प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें ताकि जो भवन मरम्मत योग्य हैं उनकी मरम्मत के लिए आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा सके। उन्होंने कहा कि जिन विभागों के भवनों की भूमि विभाग के नाम नहीं हुई है वे विभाग भूमि से संबंधित सभी औपचारिकताएं पूर्ण करके मामले को स्वीकृती के लिए शीघ्र भेजें। उन्होंने कहा कि जिला में अब तक आयोजित हुए जनमंच कार्यक्रमों में प्राप्त शिकायतों व मांगों का अधिकांश समाधान कर दिया गया है। उन्होंने जिन विभागों के पास निपटारे के लिए शेष शिकायतें हैं उनका शीघ्र निपटारा करने को कहा। इस अवसर पर एडीएम विनय धीमान, एसडीएम सदर रामेश्वर, एसडीएम स्वारघाट सुभाष गौतम के अतिरिक्त अन्य सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी