बिलासपुर ए टीम ने जीता कबड्डी का फाइनल मुकाबला

बम्म कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला बिलासपुर ए टीम ने जीता।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 03:52 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 03:52 PM (IST)
बिलासपुर ए टीम ने जीता कबड्डी का फाइनल मुकाबला
बिलासपुर ए टीम ने जीता कबड्डी का फाइनल मुकाबला

संवाद सहयोगी, बम्म : कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला बिलासपुर ए टीम ने जीता। बिलासपुर बी की टीम उपविजेता रही। घुमारवीं उपमंडल के तहत आदर्श युवक मंडल बम्म व ग्राम पंचायत बम्म के सौजन्य से स्थानीय खेल मैदान में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्यातिथि जिला पार्षद हटवाड़ मदन धीमान ने किया। मुख्यातिथि को आयोजकों ने शाल व स्मृतिचिह्न भेंट कर सम्मानित किया। मुख्यातिथि की ओर से खिलाड़ियों के लिए प्रोत्साहन राशि दी गई। युवक मंडल के प्रधान राकेश कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में पांच जिलों बिलासपुर, मंडी, हमीरपुर, ऊना व सोलन से 16 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का समापन जिला परिषद अध्यक्ष मुस्कान ने किया। युवक मंडल की ओर से उन्हें शॉल व स्मृतिचिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मुकाबला साई हास्टल बिलासपुर बी और हमीरपुर के बीच हुआ। बिलासपुर बी टीम ने दो-जीरो से मुकाबला जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला नम्होल व साई हास्टल बिलासपुर ए के बीच हुआ। इसमें बिलासपुर ए की टीम ने दो-जीरो से मुकाबला जीतकर फाइनल में प्रवेश किया।

मुख्यातिथि मुस्कान ने फाइनल मुकाबले में विजेता बिलासपुर ए टीम को 11 हजार रुपये व ट्राफी तथा उपविजेता बिलासपुर बी टीम को 7100 रुपये ट्राफी के साथ भेंट कर सम्मानित किया। बम्म पंचायत प्रधान मनीष शर्मा ने बताया कि युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए समय-समय पर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है, जिससे खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ता है। इस दौरान पंतेहड़ा प्रधान नीरज कुमार, उपप्रधान राकेश कुमार, मैहरीं काथला उपप्रधान लोकेश ठाकुर, उपप्रधान बम्म संजय कुमार, सलाओं उपप्रधान राजीव कुमार, मैच रैफरी संजीव कुमार, कुलदीप ठाकुर, अजय कुमार, राजकुमार, सभी वार्ड सदस्य, युवक मंडल के सभी सदस्य व स्थानीय लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी