स्वीकृत कार्य शीघ्र पूरा करें पंचायत प्रधान

विकास खंड स्वारघाट के तहत बीडीओ भाग ¨सह ने क्षेत्र के 24 पंचायत प्रधानों सचिवों तथा तकनीकी सहायकों के साथ बैठक का आयोजन किया। बैठक को संबोधित करते हुए बीडीओ भाग ¨सह ने पंचायत प्रतिनिधियों को स्वीकृत कार्यों को चालू वित वर्ष में

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jan 2019 03:37 AM (IST) Updated:Sat, 19 Jan 2019 03:37 AM (IST)
स्वीकृत कार्य शीघ्र पूरा करें पंचायत प्रधान
स्वीकृत कार्य शीघ्र पूरा करें पंचायत प्रधान

संवाद सहयोगी, स्वारघाट : खंड विकास अधिकारी स्वारघाट भाग ¨सह ने शुक्रवार को 24 पंचायत प्रधानों, सचिवों व तकनीकी सहायकों के साथ बैठक का आयोजन किया। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों को स्वीकृत कार्यों को चालू वित्त वर्ष में पूरा करने के निर्देश दिए।

खंड विकास अधिकारी ने कहा स्वीकृत कार्यों को शीघ्र पूरा करें ताकि पैसा वापस न भेजना पड़े। मनरेगा व अन्य योजनाओं में सरकार से काफी बजट आ रहा है। इसे कई विकास कार्यों पर खर्च किया जाएगा। पंचायतें एंबुलेंस योग्य संपर्क सड़कों का निर्माण करें ताकि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को घरद्वार पर स्वास्थ्य सुविधा मिल सके। इस दौरान प्रधानों ने बीडीओ को समस्याओं से अवगत करवाया। उन्होंने बताया तकनीकी सहायकों की कमी के कारण पंचायतों में विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं। विकास खंड स्वारघाट के तहत 24 पंचायतों में मात्र चार तकनीकी सहायक तैनात किए गए हैं, जो विकास खंड की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए काफी कम हैं। खंड विकास अधिकारी ने सभी पंचायत प्रधानों से आग्रह किया वे अपनी पंचायतों में युद्ध स्तर पर विकास कार्य करवाएं ताकि लोगों को सुविधा मिल सके। इस अवसर पर एसईबीपीओ संजय वर्मा व अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी