पशु को लगने वाली बीमारियों से बचाव के उपाए बताए

पशु चिकित्सालय चांदपुर ने ठौडु में एक दिवसीय जागरूकता शिविर पशु ि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Sep 2018 02:49 PM (IST) Updated:Wed, 26 Sep 2018 02:49 PM (IST)
पशु को लगने वाली बीमारियों से बचाव के उपाए बताए
पशु को लगने वाली बीमारियों से बचाव के उपाए बताए

संवाद सहयोगी, चांदपुर : पशु चिकित्सालय चांदपुर ने ठौडु में एक दिवसीय जागरूकता शिविर पशु चिकित्सक डॉ. मंदीप की अध्यक्षता में किया गया। शिविर में 62 पशुपालकों ने भाग लिया। उन्होंने पशुपालकों को बरसात में होने वाली बीमारियों से बचाव के उपाए बताए। पशुपालकों को बताया गया कि बरसात में पशु को साफ पानी पिलाना चाहिए। मच्छरों मक्खियों आदि से होने वाली बीमारियों से बचाव व रोकथाम के बारे में जानकारी दी। लोगों का आह्वान किया कि वे अपने घरों के आसपास पानी इकठा न होने दें व मिट्टी के तेल का छिड़काव करें। पशुशाला में सूखे चुने का स्प्रे करें। दीवारों पर सफेदी कर लें। पशुओं को दस्त लगने की स्थिति में नमक चीनी के घोल का पानी दें। यदि पशु के पेशाब का रंग लाल हो जाए तो तुरंत जौ का पानी दें व तुरंत डॉक्टर से इलाज करवाएं। पशु पालकों को बरसात के अंतिम दिन में हरे घास मक्की, चरी का अचार अवश्य बनाएं।

chat bot
आपका साथी