घ्याल स्कूल में मेधावियों पर बरसे इनाम

श्रीनयना देवी विधानसभा के तहत राजकीय उच्च पाठशाला घ्याल में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया। समारोह में मुख्यातिथि के रूप में राजकीय वरिष्ठ मध्यामिक पाठशाला नम्होल के प्रधानाचार्य राजपाल मेहता ने शिरकत की। राजकीय उच्च पाठशाला घ्याल के मुख्याध्यक ने मुख्याअतिथि को शाल व टोपी पहनाकर स्वागत किया। मुख्यातिथि के साथ आये स्कूल प्रबंधन सीमित के प्रधान जयकृष्ण मराठा का भी स्वागत किया। स्कूल के बच्चों ने

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Jan 2020 05:06 PM (IST) Updated:Tue, 21 Jan 2020 05:06 PM (IST)
घ्याल स्कूल में मेधावियों पर बरसे इनाम
घ्याल स्कूल में मेधावियों पर बरसे इनाम

संवाद सहयोगी, नम्होल : श्रीनयना देवी विधानसभा के तहत राजकीय उच्च पाठशाला घ्याल में मंगलवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की धूम रही। समारोह में मुख्यातिथि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नम्होल के प्रधानाचार्य राजपाल मेहता थे। राजकीय उच्च पाठशाला घ्याल के मुख्याध्यापक ने मुख्यअतिथि को शॉल व टोपी पहनाकर स्वागत किया। मुख्यातिथि के साथ आए स्कूल प्रबंधन सीमित के प्रधान जयकृष्ण मराठा का भी स्वागत किया गया। इस दौरान बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर वाहवाही लूटी। इस दौरान वर्षभर विभिन्न गतिविधियों में अव्वल रहे बच्चों को इनाम बांटे गए। मुख्यातिथि ने बच्चों का आह्वान किया कि वे नशे से दूर रहें और अपना मन पढ़ाई में लगाएं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी में कोई न कोई प्रतिभा छिपी होती है। यदि कोई विद्यार्थी पढ़ाई में बेहतर प्रदर्शन नहीं करता है तो निराश होने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने अभिभावकों का आह्वान किया कि वह बच्चों के ऊपर अतिरिक्त दबाब न बनाएं बल्कि उनके साथ दोस्त जैसा व्यवहार करें। मुख्यअतिथि ने विद्यालय को अपनी ओर से 31 सौ रुपये की राशि प्रदान की और उनके साथ आये स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान जयकृष्ण मराठा ने 1100 रुपये की राशि दी। घ्याल स्कूल के मुख्याध्यापक सोहनलाल संख्यान और अभिभावकों का भी धन्यवाद किया।

chat bot
आपका साथी