जानकारी ही एड्स से बचाव

आज दिनाक 05.03.2020 को हिमाचल प्रदेश राज्य ऐड्स नियंत्रण स्मीति.शिमला द्वारा संचालित परियोजना लक्षित हस्तक्षेप परियोजना.बिलासपुर द्वारा सलनु.खागर मे एक बैठक का आयोजन किया गया इस बैठक मे परियोजना के सदष्यो ने उपस्थित महिलाओ को एचव आईव वीवध्ऐड्स के बारे मे जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि एचव आईव वीवध्ऐड्स के फैलने के चार कारण है जैसे असुरक्षित यौन सम्बंध सेए संक्रमित सुईयो के इस्तेमाल सेए संक्रमित रक्त के चढाने सेए संक्रमित गर्भवती मा से उसके होने वाले बच्चे कोए तथा इन कारणो से बचाव अपनाकर एचव आईव वीवध्ऐड्स से बचा जा सकता है क्योकि एचव आईव वीवध्ऐड्स का कोई भी इलाज नही है इस बिमारी से केवल जानकारी द्वारा हि बचा जा सकता है अतरू एचव आईव वीवध्ऐड्स से जानकारी मे ही बचाव है इस बैठक मे परियोजना से राजेश शर्माए अमिता ठाकुर तथा रीमा देवी उपस्थित थे

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Mar 2020 03:45 PM (IST) Updated:Thu, 05 Mar 2020 03:45 PM (IST)
जानकारी ही एड्स से बचाव
जानकारी ही एड्स से बचाव

संवाद सहयोगी, कंदरौर : हिमाचल प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति शिमला की ओर से संचालित परियोजना लक्षित हस्तक्षेप परियोजना बिलासपुर ने सलनु खंगड़ में वीरवार को एक बैठक की। बैठक में परियोजना सदस्यों ने उपस्थित महिलाओं को एचआइवी (एड्स) के बारे मे जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि एड्स के फैलने के चार कारण हैं जिनमें असुरक्षित यौन संबंध से, संक्रंमित सुईयों के इस्तेमाल से, संक्रंमित रक्त के चढ़ाने से, संक्रंमित गर्भवती मां से उसके होने वाले बच्चे को शामिल हैं। इन कारणों से बचाव अपनाकर एचआईवी से बचा जा सकता है। एचआइवी का कोई भी इलाज नहीं है। बैठक में परियोजना से राजेश शर्मा, अमिता ठाकुर तथा रीमा देवी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी