एड्स के फैलने के कारण बताए

हिमाचल प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति शिमला की ओर से संचालित परियोजना लायुल ट्राईवल वेलफेयर एसोसिएशन की शाखा बिलासपुर की ओर से झंडूता में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में परियोजना के सदस्यों ने उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए एचआईवी एड्स तथा यौन

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Mar 2020 03:45 PM (IST) Updated:Tue, 03 Mar 2020 03:45 PM (IST)
एड्स के फैलने के कारण बताए
एड्स के फैलने के कारण बताए

संवाद सहयोगी, झंडूता : हिमाचल प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति शिमला की ओर से संचालित परियोजना लायुल ट्राइबल वेलफेयर एसोसिएशन की शाखा बिलासपुर की ओर से झंडूता में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में परियोजना के सदस्यों ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए एचआइवी, एड्स तथा यौन रोगों के बारे मे जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि एचआइवी (एड्स) एक जानलेवा बीमारी है तथा इस बीमारी से केवल जानकारी द्वारा ही बचा जा सकता है। जानकारी के अभाव में कोई भी इस बीमारी का खतरा मोल ले सकता है। इसके पश्चात परियोजना के सदस्यों ने एचआइवी (एड्स) के फैलने के कारणों के बारे में बताया कि एचआइवी (एड्स) चार कारणों से फैलता है जिसमें असुरक्षित यौन संबंध से, संक्रंमित सुइयों के इस्तेमाल से, संक्रमित रक्त के चढ़ाने से, संक्रंमित गर्भवती मां से उसके होने वाले बच्चे को आदि कारण शामिल हैं।

शिविर में परियोजना से डॉ. वंदना ठाकुर, राजेश शर्मा, अंजना ठाकुर, पूनम शर्मा, रीना चंदेल तथा अमिता ठाकुर उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी