गाहर व घंडालवीं पंचायत में 464 कोरोना टेस्ट, सभी की रिपोर्ट नेगेटिव

बिलासपुर जिला में कोविड-19 को हराने के लिए स्वास्थ्य विभाग निरंतर प्रयास कर रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 05:57 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 05:57 PM (IST)
गाहर व घंडालवीं पंचायत में 464 कोरोना टेस्ट, सभी की रिपोर्ट नेगेटिव
गाहर व घंडालवीं पंचायत में 464 कोरोना टेस्ट, सभी की रिपोर्ट नेगेटिव

संवाद सहयोगी, भराड़ी : बिलासपुर जिला में कोविड-19 को हराने के लिए स्वास्थ्य विभाग निरंतर प्रयास कर रहा है। इसके तहत पंचायतस्तर पर कोविड 19 के टेस्ट करवाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में उपतहसील भराड़ी के तहत ग्राम पंचायत घंडालवीं 290 तथा ग्राम पंचायत गाहर में 174 टेस्ट किए गए।

पंचायत प्रधान गाहर ताराचंद धीमान ने बताया कि 174 लोगों में सभी की रिपोर्ट नेगेटिव रही है। प्रधान तारा चंद धीमान ने लोगों से आग्रह किया कि शारीरिक दूरी, बार-बार हाथों को धोना और सैनिटाइजर का विशेष ध्यान रखें जिससे आप स्वस्थ व सुरक्षित रहें।

उन्होंने स्वास्थ्य विभाग व सरकार का आभार व्यक्त किया। ताराचंद धीमान ने बताया कि उन्होंने सबसे पहला टेस्ट अपना करवाया। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम, पंचायत समिति की सदस्य सुनीता देवी, उपप्रधान राम सिंह चौहान, वार्ड सदस्य सुनीता धीमान, अमीं चंद, सरिता देवी, दुनी चंद, सुमन कुमारी, पुष्पा देवी सहित मल्टी टास्क फोर्स के सदस्यों, अध्यापक, आशा वर्कर व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

वहीं ग्राम पंचायत घंडालवीं में सोमवार को 290 लोगों के कोरोना टेस्ट हुए। ग्राम पंचायत प्रधान सरला चौहान ने बताया कि उनकी पंचायत में सभी लोग लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है । इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग टीम से डॉक्टर सुनील ठाकुर, डॉक्टर गौरी, स्वास्थ्य कार्यकर्ता कृष्णा शर्मा, उपप्रधान अजय कुमार शर्मा, सदस्य दिव्या दर्शन शर्मा, रामनाथ कालिया, सुरेश शर्मा, कपिल देव शर्मा, राजेश ठाकुर, उषा देवी, मीना कुमारी, प्रेमलता, संतोष बंसल, सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा वर्कर का इस कार्य को संपन्न करने में काफी सहयोग रहा। ग्राम पंचायत प्रधान सरला देवी ने स्वास्थ्य विभाग टीम व सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।

chat bot
आपका साथी