शगुन के लिए 16 बेटियों ने किया आवेदन

अंकिता शर्मा बिलासपुर प्रदेश में गरीब परिवार की बेटियों के लिए सरकार की ओर से चलाई ग

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 05:49 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 05:49 PM (IST)
शगुन के लिए 16 बेटियों ने किया आवेदन
शगुन के लिए 16 बेटियों ने किया आवेदन

अंकिता शर्मा, बिलासपुर

प्रदेश में गरीब परिवार की बेटियों के लिए सरकार की ओर से चलाई गई शगुन योजना के लिए अब आवेदन आने शुरू हो गए हैं। जिला बिलासपुर के विकास खंड झंडूता से 16 युवतियों ने अपने शगुन के लिए आवेदन कर दिया है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने बजट सत्र में इस योजना की घोषणा की थी, इसके बाद इस योजना को प्रदेश में एक अप्रैल से लागू कर दिया गया है। इस योजना की पात्र युवतियों को यह शगुन की राशि उनके बैंक खाते में शादी से पहले ही मिल जाएगी। हालांकि अभी कुछ गरीब कन्याओं की शादी हो चुकी है और उन्हें इस योजना के लिए आवेदन करना होगा।

सरकार देती है 31 हजार की मदद

इस योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को अपनी बेटियों के विवाह के लिए सरकार की ओर से 31,000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। शगुन योजना के तहत बीपीएल परिवार से संबंधित ऐसे माता-पिता या अभिभावक अथवा स्वयं लड़की यदि उसके माता-पिता जीवित नहीं हैं या फिर वो लापता हैं, को शादी के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। योजना के लिए पात्रता में प्रदेश का स्थायी निवासी होना जरूरी है। योजना के तहत आवेदन के लिए लाभार्थी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति या फिर अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी से होना चाहिए। विवाह के लिए लड़की की उम्र 18 साल एवं लड़के की आयु 21 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए। कैसे और कहां करें आवेदन

योजना का लाभ पाने के लिए आवेदक का आधार कार्ड, आयु प्रमाणपत्र, निवास प्रमाणपत्र, बीपीएल कार्ड, जाति प्रमाणपत्र, पासपोर्ट आकार का फोटो, वैध मोबाइल नंबर का होना अनिवार्य है। इसके साथ ही वह अपने नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र में इसके लिए आवेदन कर सकती हैं । झंडूता से आए 16 आवेदन : अश्विन

बाल विकास परियोजना अधिकारी जिला बिलासपुर अश्विनी शर्मा ने बताया कि तीन ब्लाक सदर, नयनादेवी और घुमारवीं से अभी तक इस योजना के लिए कोई आवेदन नहीं आया है । झंडूता ब्लाक में 16 आवेदन शगुन योजना के लिए प्राप्त हुए हैं। उन्होंने कहा कि आवेदन करने पर सभी प्रमाणपत्रों की जांच की जाएगी, उसके बाद विभाग के सुपरवाइजर आवेदक के घर जाकर जांच करेंगे।

chat bot
आपका साथी