युवा पंचायत से विद्यार्थियों में बढ़ी नेतृत्व की भावना : शशि

जागरण संवाददाता यमुनानगर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दामला में मंगलवार को सम्मान समारो

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Sep 2020 09:09 AM (IST) Updated:Wed, 23 Sep 2020 09:09 AM (IST)
युवा पंचायत से विद्यार्थियों में बढ़ी नेतृत्व की भावना : शशि
युवा पंचायत से विद्यार्थियों में बढ़ी नेतृत्व की भावना : शशि

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, दामला में मंगलवार को सम्मान समारोह आयोजित किया। खंड समिति के अध्यक्ष शशि दुरेजा ने विद्यालय में युवा पंचायत का आयोजन करने वाले प्राध्यापकों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि युवा पंचायत से विद्यार्थियों को पंचायत की कार्य प्रणाली व गांव के विकास कार्यों की जानकारी मिली। ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों में नेतृत्व व समाज सेवा की भावना को बढ़ाते हैं। कार्यक्रम आयोजक प्राध्यापिका मंजु बाला व संदीप कुमार को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। विद्यालय के नए प्रवेश द्वार बनवाने की घोषणा की। प्रधानाचार्या निर्मल स्याल ने शशि दुरेजा का धन्यवाद किया गया। उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, ताकि विद्यार्थियों का सर्वांगिण विकास हो सके। वह जिम्मेवार नागरिक बनकर देश व समाज की सेवा कर सके। मौके पर संगीता, गुरविद्र कौर, डीपीई सुरेश दहिया, अनिल कुमार उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी