सट्टे के पैसे न देने के विवाद में युवक व उसके स्वजनों को पीटा, घर पर फेंकी ईटें

सट्टे के पैसे न देने के विवाद में श्यामसुंदरपुरी कालोनी के युवक कि दबंगों ने पिटाई कर दी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 12 Mar 2021 07:50 AM (IST) Updated:Fri, 12 Mar 2021 07:50 AM (IST)
सट्टे के पैसे न देने के विवाद में युवक व उसके स्वजनों को पीटा, घर पर फेंकी ईटें
सट्टे के पैसे न देने के विवाद में युवक व उसके स्वजनों को पीटा, घर पर फेंकी ईटें

जागरण संवाददाता, यमुनानगर :

सट्टे के पैसे न देने के विवाद में श्यामसुंदरपुरी कालोनी निवासी प्रवीण व उसके परिवार के लोगों को पीटा गया। घर पर ईंटें भी फेंकी गई। आरोप कालोनी के ही सुरजीत पर लगा है। पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज किया। पुलिस को दी शिकायत में प्रवीण ने बताया कि वह पीओपी का कार्य करता है। आरोप है कि पड़ोस का ही सुरजीत सट्टा खिलाने का कार्य करता है। वर्ष 2020 सुरजीत ने उसे भी सट्टा खिलाया था। इसके 50 हजार रुपये आरोपित को देने थे। उसके थोड़े-थोड़ कर सारे पैसे दे दिए। 5-6 हजार रुपये रह गए थे। बुधवार की शाम को सुरजीत उसके घर युवी और सागर के साथ आया और गाली गलौज करने लगे। विरोध किया, तो आरोपितों ने उसके साथ मारपीट की। परिवार के लोगों ने किसी तरह से उसे बचाया। इसके बाद आरोपित चला गया और फिर अपने साथ 10-15 साथियों के साथ आया और घर पर ईंटें फेंकी और धमकी दी कि यदि पैसे नहीं दिए, तो वह बाइक जला देंगे। इस दौरान उसके पिता प्रीत साहनी, भाई रवि व मां महाकला देवी को भी चोटें आई। सास बहु को पीटा, जातिसूचक शब्द कहे

जागरण संवाददाता, यमुनानगर :

गांधीनगर थाना क्षेत्र की शिवपुरी बी कालोनी निवासी रजनी देवी ने बताया कि उनकी सास लक्ष्मी देवी गली में किसी काम से जा रही थी। तभी रास्ते में उसे काजल ने रोक लिया और पुराने विवाद के चलते उनके साथ गाली गलौज करने लगी। आरोपित ने उन्हें नीचे गिरा दिया और थप्पड़ व मुक्के मारे। शोर सुनकर वह घर से बाहर आई, तो आरोपित ने गालियां देते हुए मारपीट की। जातिसूचक शब्द भी कहे। इसी दौरान आरोपित काजल का पति मनोज भी वहां आ गया और उसने भी जातिसूचक शब्द कहे व गालियां दी। बाद में परिवार के लोग एकत्र हुए, तो उसे छुड़वाया। आरोप है कि पहले भी मनोज कई बार झगड़े कर चुका है। जांच अधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि मामले में केस दर्ज किया गया।

chat bot
आपका साथी