बुजुर्ग को ब्लैकमेल करने की आरोपित महिला व दो युवतियां भेजी जेल

न्यू हमीदा में सेवानिवृत्त बैंक कर्मचारी 70 वर्षीय बुजुर्ग को ब्लैकमेल के आरोप में पकड़ा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 07:21 AM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 07:21 AM (IST)
बुजुर्ग को ब्लैकमेल करने की आरोपित महिला व दो युवतियां भेजी जेल
बुजुर्ग को ब्लैकमेल करने की आरोपित महिला व दो युवतियां भेजी जेल

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : न्यू हमीदा में सेवानिवृत्त बैंक कर्मचारी 70 वर्षीय बुजुर्ग को ब्लैकमेल करने की आरोपित महिला व दो युवतियों को पुलिस ने बुधवार को कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया। तीनों आरोपितों ने बुजुर्ग की वीडियो बनाई और उसे ब्लैकमेल करने के नाम पर पांच लाख रुपये मांगे थे। उनसे 50 हजार रुपये भी आरोपित ले चुकी थी। पुलिस ने यह राशि भी रिकवर कर ली है। शहर यमुनानगर थाना प्रभारी सुखबीर सिंह ने बताया कि आरोपित शांति कालोनी निवासी मधु, हमीदा निवासी जिया उर्फ साजिया व दशमेश कालोनी निवासी रश्मि को जेल भेज दिया गया। उनसे मोबाइल व राशि भी रिकवर कर ली गई है।

पुलिस को दी शिकायत के मुताबिक, बुजुर्ग घर पर अकेला रहता है। चार-पांच दिन पहले उनके पास किसी महिला का काल आया और उससे घर के कामकाज को नौकरी के बारे में पूछा। जिस पर उन्होंने मना कर दिया। सोमवार को दोपहर बाद करीब सवा तीन बजे बुजुर्ग की मेड खाना बनाकर चली गई थी। इसी दौरान एक महिला अंदर आई और मेड रखने के बारे में बात करने लगी। उसे मना कर दिया। इतनी ही देर में दो अन्य युवतियां भी उनके घर में घुस आई। आरोप है कि महिलाओं ने खुद को महिला पुलिस बताकर उन्हें पकड़ लिया। जबरन उनके कपड़े उतारे और वीडियो बनाई। इनमें से एक रश्मि ने धमकी दी कि उसे झूठे केस में फंसाकर जेल भिजवा देंगे। साथ ही उसकी वीडियो वायरल करने की धमकी दी। इसके बदले में पांच लाख रुपये की मांग रखी थी। 50 हजार रुपये आरोपितों ने तुरंत ले लिए। जबकि अन्य पैसे अगले दिन देने के लिए बुजुर्ग को कहा था।

chat bot
आपका साथी