आरडी-एफडी में निवेश कराने के नाम पर ठगी की आरोपित महिला गिरफ्तार

आरडी व एफडी में पैसा निवेश करने के नाम पर महिलाओं से क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 08:40 AM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 08:40 AM (IST)
आरडी-एफडी में निवेश कराने के नाम पर ठगी की आरोपित महिला गिरफ्तार
आरडी-एफडी में निवेश कराने के नाम पर ठगी की आरोपित महिला गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, यमुनानगर :

आरडी व एफडी में पैसा निवेश करने के नाम पर महिलाओं से करीब 15 लाख रुपये ठगने की आरोपित ईशोपुर कालोनी निवासी नीरू चौहान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपित महिला को रिमांड पर लिया गया है। मूल रूप से आरोपित महिला अंबाला के जवाहर नगर कालोनी की रहने वाली है। अब उसे रिकवरी के लिए रिमांड पर लिया गया है। इस मामले में आरोपित महिला का पति अजय सिंह चौहान पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। 20 मार्च को दंपती पर झाड़ चांदना निवासी रीना की शिकायत पर शहर यमुनानगर थाना पुलिस ने केस दर्ज किया था।

झाड़ चांदना निवासी रीना ने बताया था कि गांव में दराजपुर निवासी विकास व मनोज आए। उन्होंने बताया कि यमुनानगर में वर्कशाप रोड पर मल्टीपर्पज स्मार्ट वालेट काआपरेटिव सोसाइटी के नाम से फर्म है। इसमें पैसा निवेश करने पर अच्छा रिर्टन मिलेगा। यहां पर जमा पैसे को आरडी व एफडी में लगाया जाएगा। जिससे वह एक साल में दोगुना हो जाएगा। रीना ने उनकी बातों में आकर चार लाख रुपये का निवेश कर दिया। इसी तरह से रीना ने आगे अपने जानकारों को निवेश करने के लिए कहा। दौलतपुर की सुमन, रेखा रानी, जसबीर व रतन ने भी सोसायटी में पैसे लगा दिए। इन्हें एक वर्ष में पैसा डबल करने का लालच दिया गया। इस सोसायटी की संचालिका चोपड़ा गार्डन निवासी नीरू चोपड़ा थी। उसने ही अपने पति अजय व ससुर गिरधारी के साथ मिलकर यह सोसाइटी बनाई थी और निवेश कराने के नाम पर लाखों की ठगी की थी। अब आरोपित महिला को पुलिस ने काबू कर लिया है।

chat bot
आपका साथी