गर्मियों में बदली जा रही तारें, अघोषित कटों से लोग परेशान

गर्मी में लोगों को किसी तरह की दिक्कत न झेलनी पड़े। परंतु जिला में कई जगहों पर तारों को बदलने का काम अब किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Jul 2020 05:00 AM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2020 05:00 AM (IST)
गर्मियों में बदली जा रही तारें, अघोषित कटों से लोग परेशान
गर्मियों में बदली जा रही तारें, अघोषित कटों से लोग परेशान

संवाद सहयोगी, बिलासपुर : बिजली की तार बदलने का काम अधिकारियों को सर्दियों में करवाना चाहिए था ताकि गर्मी में लोगों को परेशानी न हो। लेकिन जिले में कई जगहों पर तारों को बदलने का काम अब किया जा रहा है। तार बदलने के लिए लाइन को बंद करना पड़ता है। कई घंटों तक बिजली बंद रहने से लोग गर्मी से बेहाल हो रहे हैं। सर्दी में बदलनी चाहिए तार

बिलासपुर निवासी रवि, सतपाल, परवेज, विनोद और पंकज ने बताया कि तार बदलने का काम सर्दी में होना चाहिए। इसके लिए बिजली निगम को पहले प्लानिग करनी चाहिए। भयंकर गर्मी में मरम्मत कार्यो के लिए कई घंटों तक बिजली आपूर्ति बाधित रहती है। ऐसे में लोगों को काफी परेशानी होती है। रात को नहीं कर्मचारी की व्यवस्था

एक तरफ बिजली निगम के एसई दावा करते हैं कि सभी पावर हाउस में रात को कर्मचारियों की व्यवस्था है। ताकि लाइन में फॉल्ट आने या फ्यूज उड़ने की स्थिति में उसे ठीक किया जा सके। परंतु बिलासपुर पावर हाउस में रात 11 बजे के बाद कर्मचारियों की व्यवस्था नहीं है। रात को 11 बजे से पहले आए फॉल्ट को तो कर्मचारी ठीक कर देंगे परंतु इसके बाद लोगों को सारी रात अंधेरे में ही काटनी पड़ेगी। कर्मचारियों की व्यवस्था की जाएगी : योगराज

बिजली निगम के एसई योगराज का कहना है कि बिलासपुर में रात के लिए कर्मचारियों की व्यवस्था की जाएगी। ताकि लाइन में आए फॉल्ट को दूर किया जा सके। कई बार जिन लाइन में बार-बार फॉल्ट आता है उसकी तार को अचानक बदलना पड़ता है।

chat bot
आपका साथी