18 माह से खाली सीनियर डिप्टी मेयर व डिप्टी मेयर की कुर्सी, अब जुगत लगा रहे पार्षद

दो पद सत्ता पक्ष की झोली में जाना तय है क्योंकि 22 में से 15 पार्षद भाजपा तीन इनेलो व चार कांग्रेस पार्टी के हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Jul 2020 05:27 AM (IST) Updated:Tue, 14 Jul 2020 06:15 AM (IST)
18 माह से खाली सीनियर डिप्टी मेयर व डिप्टी मेयर की कुर्सी, अब जुगत लगा रहे पार्षद
18 माह से खाली सीनियर डिप्टी मेयर व डिप्टी मेयर की कुर्सी, अब जुगत लगा रहे पार्षद

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : बहुमत होने पर भी 18 माह से रिक्त सीनियर डिप्टी मेयर व डिप्टी मेयर की कुर्सी खाली है। इस पर विपक्ष सवाल उठाने लगा है। दो पद सत्ता पक्ष की झोली में जाना तय है क्योंकि 22 में से 15 पार्षद भाजपा, तीन इनेलो व चार कांग्रेस के हैं। हालांकि भाजपा की ओर से अभी किसी भी उम्मीदवार का नाम घोषित नहीं किया है, लेकिन कई पार्षद अंदर खाते कई जता रहे हैं। जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के वार्ड छह से दूसरी बार पार्षद बनीं प्रीती जौहर व वार्ड दो पार्षद प्रवीण कुमार का नाम काफी चर्चाओं में है। इसके अलावा वार्ड-7 से पार्षद राम आसरे भी अपने सोशल मीडिया पर दावा ठोक चुके हैं। रादौर विधानसभा क्षेत्र की बात की जाए तो वार्ड 22 से सविता कांबोज, वार्ड-18 से कुसुम लता और वार्ड-21 से अभिषेक का नाम भी सामने आ रहा है। दो बार हो चुकी बैठक

दोनों पदों पर चुनाव को लेकर गत दिनों मेयर मदन चौहान भाजपा पार्षदों की बैठक ले चुके हैं। हालांकि इसको पूरी तरह गोपनीय रखा गया। इससे पहले भी इस मुद्दे पर शिक्षामंत्री कंवरपाल व विधायक की मौजूदगी में भी पार्षदों की बैठक हो चुकी है। सुगबुगाहट हो भी चुकी

सात जनवरी 2019 को मेयर मदन चौहान सहित 22 पार्षदों ने पद व गोपनीयता की शपथ ली थी। हालांकि उसके बाद सीनियर डिप्टी मेयर व डिप्टी मेयर पद पर चुनाव को लेकर कई बार सुगबुगाहट हुई, लेकिन बात सिरे नहीं चढ़ पाई। एक बार बैठक जरूर बुलाई गई, लेकिन मेयर के न पहुंचने के कारण इसे रद कर दिया गया था। अब उम्मीद जताई जा रही है कि जल्दी ही डिप्टी और सीनियर डिप्टी मेयर का चुनाव पर निर्णय लिया जा सकता है। रादौर व जगाधरी को मिल सकता प्रतिनिधित्व

चर्चा यह भी है कि सीनियर डिप्टी मेयर व डिप्टी मेयर का पद जगाधरी व रादौर विधानसभा के हिस्से जा सकता है। रादौर विधानसभा व जगाधरी विधानसभा में शामिल वार्डों के पार्षद पूरी जोर आजमाइस कर रहे हैं। औपचारिक तौर पर अभी किसी भी उम्मीदवार का नाम घोषित नहीं हुआ है। पार्टी के बड़े नेता भी बस यही कह रहे हैं कि सरकार के आदेशों के अनुरूप ही उम्मीदवार का नाम घोषित किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी