बिलों की अदायगी के लिए आनलाइन सेवा का प्रयोग : रजनी

जल जीवन मिशन के अंतर्गत स्थानीय बैंकेट हाल में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एवं जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन के सौजन्य से क्षमता संवर्धन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला सलाहकार रजनी गोयल ने बताया कि वर्तमान युग डिजिटल हो चुका है ।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Oct 2021 07:27 AM (IST) Updated:Wed, 13 Oct 2021 07:27 AM (IST)
बिलों की अदायगी के लिए आनलाइन सेवा का प्रयोग : रजनी
बिलों की अदायगी के लिए आनलाइन सेवा का प्रयोग : रजनी

जागरण संवाददाता, यमुनानगर :

जल जीवन मिशन के अंतर्गत स्थानीय बैंकेट हाल में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एवं जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन के सौजन्य से क्षमता संवर्धन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला सलाहकार रजनी गोयल ने बताया कि वर्तमान युग डिजिटल हो चुका है । आप पानी के बिलों की अदायगी के लिए आनलाइन सेवा का प्रयोग कर सकते हैं। इसके द्वारा सभी मौजूदा डिजिटल तरीके जैसे मोबाइल ऐप, यू पी आई ,भारत बिल पे , भीम एप , डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, ई वालेट आदि भुगतान के सभी तरीके उपलब्ध है। आप ग्राम वासियों को इस विधि द्वारा पानी के बिल की अदायगी करवाने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने बताया कि पानी से संबंधित शिकायत के निवारण के लिए टोल फ्री नंबर 1800 180 5678 पर संपर्क कर अपनी शिकायत का निवारण करवा सकते हैं । कमलदीप सांगवान असिस्टेंट प्रोफेसर हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान नीलोखेड़ी ने ग्राम जल एवं सीवरेज समिति के सदस्यों की संरचना और उनके कार्य के बारे में अवगत कराया और उनको प्रोजेक्टर के माध्यम से लघु फिल्म दिखाई जिसमें उनके कार्य दर्शाए गए थे। समिति के कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गई और सभी सदस्यों ने इस में बढ़ चढ़कर भाग लिया और अपना योगदान बढ़ाने का प्रण लिया। इस अवसर पर जल बचाने के लिए संकल्प लिया और शपथ भी ली गई। बीआरसी अशोक कुमार ने फील्ड टेस्टिग किट द्वारा पानी की जांच की विधि बताई। सभी को जल संरक्षण संबंधित पंपलेट वितरित किए और 52 फील्ड टेस्टिग किट वितरित की गई। इस अवसर पर बीआरसी राजवीर सिंह, सरपंच बिमला देवी गलोली, तिगरा से सरपंच ओम लता, खजूरी से रणदीप सिंह सरपंच, पंप आपरेटर, सेल्फ हेल्प ग्रुप की सदस्य आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी