सेवा का अनूठा उदाहरण, समाज सेवी ने दो कोविड अस्पताल में लगवाई आठ एलइडी

कोरोना मरीजों की सेहत में सुधार के लिए समाजसेवी आगे आए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 May 2021 07:29 AM (IST) Updated:Wed, 19 May 2021 07:29 AM (IST)
सेवा का अनूठा उदाहरण, समाज सेवी ने दो कोविड अस्पताल में लगवाई आठ एलइडी
सेवा का अनूठा उदाहरण, समाज सेवी ने दो कोविड अस्पताल में लगवाई आठ एलइडी

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : कोरोना मरीजों की सेहत में सुधार के लिए समाजसेवी आगे आए हैं। हेमंत शर्मा और अंकुर जैन ने कोरोना मरीजों के उत्साहवर्धन के लिए वहां पर एलइडी और म्यूजिक सिस्टम लगाने का निर्णय लिया। सेवा का अनूठा उदाहरण पेश करते हुए वर्कशॉप रोड पर इलेक्ट्रॉनिक्स का कारोबार करने वाले समाजसेवी हेमंत शर्मा ने अपनी टीम के साथ नियमों की पालना करते हुए ईएसआइ कोविड अस्पताल व तेजली अस्पताल में साउंड सिस्टम सहित आठ एलइडी लगाई। इसके पीछे सोच है कि म्यूजिक सुनने पर मरीज मानसिक और शारीरिक तौर पर मजबूत हो। शिक्षा, वन एवं पर्यटन मंत्री कंवरपाल ने रिमोट के माध्यम से एलइडी को ऑन किया। एलइडी ऑन करते ही पिछले साल का कोरोना वायरस पर बनाया गया सकारात्मक गीत बजने लगा। मंत्री के साथ शहर विधायक घनश्यामदास अरोड़ा, मेयर मदन चौहान, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा, व्यापारी बोर्ड के चेयरमैन रामनिवास गर्ग, भाजपा युवा नेता कृष्ण सिगला, न्यू मार्केट के कपड़ा कारोबारी रविद्र जैन व संजय जैन मौजूद रहे।

शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने स्टाफ से मरीजों के बारे पूछा। यह भी जांचा कि यहां पर क्या व्यवस्था है। सामने आया कि सभी सुविधा से लेस बेड सरप्लस हैं। उन्होंने सामाजिक संस्थाओं की तारीफ करते हुए कहा कि इन लोगों ने पिछले साल भी बेहतर कार्य किए। चाहे वो खाना खिलाना हो, चप्पल बांटना हो, फ‌र्स्ट एड देना हो। अंकुर जैन के साथ-साथ अन्य समाजसेवियों को बेहतर कार्यों के लिए रेडक्रास व सीएम ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया। विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने कहा कि स्वर्गीय जैन बहादुर जैन के बेटे अंकुर जैन और उनके दोस्त हेमंत शर्मा का सराहनीय प्रयास है। एलइडी से मरीजों को मानसिक तनाव से मुक्ति मिलेगी। वे जल्दी स्वस्थ होंगे। व्यापारी कल्याण बोर्ड के चेयरमैन रामनिवास गर्ग, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा व युवा नेता कृष्ण सिगला ने कहा स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ समाजसेवी आगे आ रहे हैं।

chat bot
आपका साथी