मकान का ताला तोड़कर दो लाख रुपये व जेवरात चोरी

जगाधरी की रामनगर कालोनी में बंद मकान का ताला तोड़कर दो लाख और जेवरात पर हाथ साफ कर दिए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 08:15 AM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 08:15 AM (IST)
मकान का ताला तोड़कर दो लाख रुपये व जेवरात चोरी
मकान का ताला तोड़कर दो लाख रुपये व जेवरात चोरी

जागरण संवाददाता, यमुनानगर

जगाधरी की रामनगर कालोनी में बंद मकान का ताला तोड़कर दो लाख रुपये व जेवरात चोरी कर लिए गए। मकान मालिक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि वह खेती बाड़ी का काम करता है। छह मई को वह अपने घर का ताला लगाकर परिवार के सभी सदस्यों के साथ रिश्तेदारी में गांव बलाचौर गए थे। बीच-बीच में वह अपना मकान चेक करने आते रहते थे। दस मई तक सब कुछ ठीक ठाक था। दोपहर करीब डेढ़ बजे जब वह रिश्तेदारी से अपने मकान पर आए तो यहां ताले टूटे हुए थे। घर के अंदर जाकर देखा तो सामान बिखरा हुआ था। पेटी का भी ताला टूटा हुआ था। अलमारी भी खुली पड़ी थी। पेटी से जेवरात व दो लाख रुपये गायब थे। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया। शिकायत पर शहर जगाधरी थाना पुलिस ने केस दर्ज किया। सामान बेचते पकड़े जाने पर दुकानदार, दो नौकर व दस ग्राहक गिरफ्तार

संवाद सहयोगी, साढौरा

सामान बेचते पकड़े जाने पर दुकानदार, दो नौकर व दस ग्राहकों को गिरफ्तार गिरफ्तार किया है।

एसएचओ दीदार सिंह ने बताया कि बुधवार रात 10 बजे सूचना मिली थी कि बस अड्डा के पास स्थित स्टेप एंड स्टाइल शोरूम का मालिक मनीष अपने शोरूम का शटर उठाकर ग्राहकों को अंदर करके सामान बेच रहा है। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने वहां रेड की तो शोरूम का शटर बंद था। पुलिस टीम ने आवाज लगाकर शटर उठवाया तो अंदर मालिक के अलावा उसके दो नौकर व दस ग्राहक मौजूद थे। इन सभी ने न तो मास्क पहने हुए थे और न ही शारीरिक दूरी का पालन किया हुआ था। पुलिस ने इन सभी को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। इन सभी के विरुद्ध लॉकडाउन का उल्लंघन व आपदा प्रबंधन एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में दुकान मालिक मनीष के अलावा दो नौकर दीपक व नितिन शामिल हैं। इनके अलावा इस दुकान से सामान खरीद रहे सरावां के दिलदार व फरमान, जामनावाला के अयुब, तयुब व गुलजार, बुड्ढी के मतलुब, अकरम व दिलशाद तथा परभौली के नसीम व इमरान को गिरफ्तार किया गया। इन सभी को रात को ही जमानत पर छोड़ दिया गया। एसएचओ दीदार सिंह ने बताया कि प्रशासन लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाए रखने के लिए दिनरात प्रयास कर रहा है। इसके बावजूद कुछ लोग मामूली लालच के लिए इस प्रकार के दुस्साहस कर रहे हैं। सरकार की पालना न करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नही जाएगा।

chat bot
आपका साथी