पीसीआर को टक्कर मारने की कोशिश, पुलिस ने समझाया तो वर्दी फाड़ी, तीन गिरफ्तार

मधु चौक पर शनिवार रात कार सवार तीन युवकों ने पीसीआर को ट

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 05:02 AM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 05:15 AM (IST)
पीसीआर को टक्कर मारने की कोशिश, पुलिस ने समझाया तो वर्दी फाड़ी, तीन गिरफ्तार
पीसीआर को टक्कर मारने की कोशिश, पुलिस ने समझाया तो वर्दी फाड़ी, तीन गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : मधु चौक पर शनिवार रात कार सवार तीन युवकों ने पीसीआर को टक्कर मारने की कोशिश की। पुलिस ने कार का पीछा कर उन्हें पकड़ा तो वे पुलिस से धक्का-मुक्की करने लगे जिसमें एक पुलिसकर्मी की वर्दी फट गई। इसके बाद थाना से पुलिस आई और तीनों युवकों को काबू कर ले गई और शहर यमुनानगर थाने में केस दर्ज किया गया है।

जांच अधिकारी एसआइ अभय राम ने बताया कि रात को मधु चौक पर पुलिस गश्त कर रही थी। इसी दौरान एक स्विफ्ट में तीन युवक आए और पुलिस की जिप्सी के आगे कट मारा । इससे टक्कर लगने से बाल-बाल बच गए। युवकों ने अपनी कार पास में स्थित एक पेट्रोल पंप पर रोक ली । वहां पर पुलिस ने जब उन्हें समझाया तो वे झगड़ा करने लगे। इसी दौरान एक पुलिसकर्मी की वर्दी भी फट गई। ड्यूटी के दौरान अभद्र व्यवहार करने पर पुलिस ने तीनों को हिरासत में ले लिया।

शहर यमुनानगर थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि तीन युवकों ने पुलिस के साथ बदसलूकी की थी। केस दर्ज कर कबीर बत्रा, कर्ण व एक अन्य को गिरफ्तार किया गया। इनमें एक नाबालिग है।

chat bot
आपका साथी