:::उत्तर प्रदेश के ध्यानार्थ:::ट्रक क्लीनर ने कार सवारों पर लगाया रुपये व सोने की बाली छीनने का आरोप

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के गांव मचरी निवासी ट्रक क्लीनर समीर ने कार सवारों पर उनसे 37 हजार रुपये व ट्रक के ड्राइवर से सोने की बाली छीनने का आरोप लगाया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। समीर ने थाना सदर यमुनानगर पुलिस को शिकायत दी कि वह ट्रक पर क्लीनर है। उस ट्रक पर मोसिन ड्राइवर है ।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 06:05 PM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 06:05 PM (IST)
:::उत्तर प्रदेश के ध्यानार्थ:::ट्रक क्लीनर ने कार सवारों पर लगाया रुपये व सोने की बाली छीनने का आरोप
:::उत्तर प्रदेश के ध्यानार्थ:::ट्रक क्लीनर ने कार सवारों पर लगाया रुपये व सोने की बाली छीनने का आरोप

जागरण संवादाता, यमुनानगर :

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के गांव मचरी निवासी ट्रक क्लीनर समीर ने कार सवारों पर उनसे 37 हजार रुपये व ट्रक के ड्राइवर से सोने की बाली छीनने का आरोप लगाया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। समीर ने थाना सदर यमुनानगर पुलिस को शिकायत दी कि वह ट्रक पर क्लीनर है। उस ट्रक पर मोसिन ड्राइवर है । 24 नवंबर को वह बिहार गए थे। वहां से धान लोड कर करनाल आए। करनाल में धान उतारने के बाद उन्हें 37 हजार रुपये किराए के मिले थे। शनिवार शाम वह यमुनानगर के बेलगढ़ स्थित माइनिग जोन में बजरी लेने के लिए निकल गए थे। औरंगाबाद के पास आने पर ड्राइवर मोसिन ने गाड़ी सड़क किनारे रोकी और टायरों में हवा चेक करने लगा। इसी दौरान सेंट्रो कार में तीन युवक उनके पास आए और उसे पकड़ लिया और उसकी जेब से उसका पर्स निकाल दिया। पर्स में 37 हजार रुपसे व अन्य दस्तावेज थे। वहीं आरोपितों ने मोसिन के दस्तावेज भी ले गए। उसके कान से उसकी सोने की बाली भी आरोपित निकाल ले गए। आरोपित उत्तर प्रदेश की तरफ फरार हो गए। इसकी शिकायत उन्होंने पुलिस को दी। जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार क कहना है कि शिकायत पर सदर यमुनानगर पुलिस ने स्नेचिग का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ट्रक ड्राइवर व क्लीनर यह तक नहीं बता पा रहे हैं कि जिस कार में आरोपित आए थे वह किस रंग की थी। मामले की जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी