ट्राली चोर गिरोह का पर्दाफाश, महिला सहित तीन शातिर चोर गिरफ्तार

ट्राली चोर गिरोह का पर्दाफाश करने में पुलिस ने कामयाबी हासिल की है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 02 Apr 2021 07:24 AM (IST) Updated:Fri, 02 Apr 2021 07:24 AM (IST)
ट्राली चोर गिरोह का पर्दाफाश, महिला सहित तीन शातिर चोर गिरफ्तार
ट्राली चोर गिरोह का पर्दाफाश, महिला सहित तीन शातिर चोर गिरफ्तार

संवाद सहयोगी, साढौरा: ट्राली चोर गिरोह का पर्दाफाश करने में पुलिस ने कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने ट्राली चोरी करने के आरोप में एक महिला सहित दो युवकों को गिरफ्तार किया है। चोरी के आरोपितों की पहचान महमूदपुर वासी महिला सर्वजीत कौर, तुंबी वासी सचिन व बराड़ा वासी मुकेश के तौर पर हुई है। पुलिस ने महिला सहित दोनों युवकों को अदालत में पेश किया। जहां से सर्वजीत कौर व मुकेश को जेल भेज दिया गया, जबकि पुलिस ने सचिन को एक दिन के रिमांड पर लिया है।

यह है मामला

गौरतलब है कि सरावां से 23 मार्च की रात को भाकियू चढ़ूनी गुट के खंड प्रधान संजीव सैनी की ट्राली चोरी हुई थी। पुलिस ने पकड़े गए चोरों की निशानदेही पर रादौर खंड के गांव सिकंदरा से ट्राली को बरामद कर लिया। जबकि पुलिस पूछताछ में चोरों ने अन्य ट्रालियां चोरी करने की वारदात को कबूला है। अब पुलिस सचिन को रिमांड पर लेकर दोनों ट्रालियां को बरामद करने का प्रयास करेगी। चार माह पूर्व सड़क हादसे में हुई थी महिला के पति की मौत

सड़क हादसे में पति की मौत होने के बाद सर्वजीत कौर दोनों शातिर चोरों के संपर्क में आई। मुकेश अपने ट्रैक्टर पर सचिन को साथ लेकर सड़क पर व घरों से बाहर खड़ी ट्रालियों को चुराते थे। ट्राली चुराने के बाद सर्वजीत के घर पर छोड़ देते थे। उसके बाद सर्वजीत कौर ग्राहकों को अपने जाल में फंसाकर ट्राली को बेच देती थी। सरावां से चोरी की गई ट्राली को भी सर्वजीत कौर ने ही गांव सिकंदरा के किसी व्यक्ति को बेची थी। ट्राली बरामद

एसएचओ दीदार सिंह ने बताया कि ट्राली चोर गिरोह में एक महिला सहित दो युवकों को गिरफ्तार करके ट्राली को बरामद कर लिया गया है। आरोपितों ने अन्य ट्रालियां चोरी करने की बात कबूली है। अदालत में पेश करने के बाद सर्वजीत व मुकेश को जेल भेज दिया, जबकि सचिन को एक दिन के रिमांड पर लेकर अन्य ट्रालियों को बरामद किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी