आज योग दिवस पर 102 केंद्रों पर होगा टीकाकरण

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सोमवार को जिले में मेगा वैक्सीनेशन कैंप लगेगा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 07:39 AM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 07:39 AM (IST)
आज योग दिवस पर 102 केंद्रों पर होगा टीकाकरण
आज योग दिवस पर 102 केंद्रों पर होगा टीकाकरण

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सोमवार को जिले में मेगा वैक्सीनेशन अभियान चलेगा। इसके लिए 102 केंद्र बनाए गए हैं। इन पर 18 प्लस वालों को टीका लगाया जाएगा। इसके लिए अप्वाइंटमेंट की बाध्यता नहीं होगी। स्वास्थ्य विभाग ने करीब दस हजार लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तैयारी कर है।

जिले की बात करें, तो अभी तक तीन लाख दस हजार 111 लोगों को वैक्सीन की डोज लग चुकी है। इनमें से दो लाख 61 हजार 789 लोगों को पहली और 48 हजार 322 लोगों को दूसरी डोज लग चुकी है। शनिवार को शशि महल पैलेस में ही टीकाकरण हुआ। यहां पर मात्र 20 लोग ही टीकाकरण कराने पहुंचे। अब वैक्सीन की किल्लत भी नहीं रही है। ऐसे में अब सभी लोगों को वैक्सीन लगाने पर स्वास्थ्य विभाग का जोर है। जिसके लिए अब अप्वाइंटमेंट की बाधा भी हटा दी गई है।

यहां होगा वैक्सीनेशन

अलाहर, जठलाना, संधाली, गुमथला राव, रादौर, बैंडी, सागडी, अंटावा, घिलौर, नाहरपुर, औरंगाबाद, खुर्दी, हरनौल, कलानौर, तिगरी, शादीपुर, पांसरा, मंडेबर, फर्कपुर, तेजली खेल परिसर, तेजली, बूड़िया, चनेटी, बाल भवन कांसापुर, ससौली, सरस्वतीनगर सीएचसी, दौलतपुर, हंगौली, हनुमान मंदिर सरस्वतीधाम, भंभौल, टेही, रटौली, हरनौली, पाबनी, सलेमपुर, जडौदा, साढौरा, रत्तूवाला, कुराली, सरावां, तुंबी, रसूलपुर, कप्तान माजरी, मिर्जापुर, महमूदपुर, बिलासपुर, छौली, मलिकपुर बांगर, चांगनौली, मिल्कखास, बिलासपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, हैबतपुर, तलाकौर, मुसिबल, चाहड़वाला, कलावड़, मुगलवाली, अलीशेरपुर, धनौरा, रानीपुर, मछरौली, संधाया, प्रतापनगर, तिहमो, बाकरवाला, कलेसर, भूडकलां, भंगेडा, संकटमोचन हनुमान मंदिर प्रतापनगर, कोट, लेदी, खारवन, गढी बंजारा, जयधर, खदरी, लाक्कड़, इस्माइलपुर, छछरौली, मुंडाखेड़ा, मांडखेड़ी, छछरौली राजकीय कालेज, दसौरा, सिविल अस्पताल जगाधरी, गंगानगर, हुडा डिस्पेंसरी सेंटर 17, ईएसआइ जगाधरी, रामलीला भवन मटका चौक, शशि महल पैलेस, आजादनगर, निरंकारी भवन, मधु कालोनी, हमीदा, सतनारायण धर्मशाला, शुगर मिल, जम्मू कालोनी, गांधीनगर, ज्योति रिसोर्ट, सिंह सभा गुरुद्वारा, रेलवे अस्पताल, सरोजनी कालोनी।

chat bot
आपका साथी