छूट व ब्याज माफी का आज अंतिम दिन, खुला रहेगा कार्यालय

जागरण संवाददाता यमुनानगर 25 प्रतिशत छूट व पूरा ब्याज माफी के साथ प्रॉपर्टी टैक्स जमा कर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 06:53 AM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 06:53 AM (IST)
छूट व ब्याज माफी का आज अंतिम दिन, खुला रहेगा कार्यालय
छूट व ब्याज माफी का आज अंतिम दिन, खुला रहेगा कार्यालय

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : 25 प्रतिशत छूट व पूरा ब्याज माफी के साथ प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाने का आज अंतिम दिन है। अधिक से अधिक रिकवरी के लिए नगर निगम अधिकारियों ने पूरी ताकत झोक दी है। शनिवार को छूट्टी के दिन भी कार्यालय खुला रहेगा। नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक छूट के बावजूद टैक्स जमा न करवाने वालों के खिलाफ अब सख्ती से निपटा जाएगा। 31 अक्तूबर बाद प्रॉपर्टी टैक्स में कोई छूट नहीं मिलेगी और पूरा ब्याज लिया जाएगा। प्रापर्टी टैक्स बकायादार अपना प्रापर्टी टेक्स आनलाइन भी नगर निगम की साइट पर जमा करा सकते हैं। इसके लिए उन्हें नगर निगम कार्यालय आने की जरूरत नहीं। घर बैठे ही वे अपना टैक्स जमा करवा सकते हैं।

यह है योजना : नगर निगम कमिश्नर धर्मवीर सिंह ने बताया कि हरियाणा सरकार की ओर से वर्ष 2010-11 से 2020 तक के बकाया प्रॉपर्टी टैक्स पर 100 प्रतिशत ब्याज की छूट प्रदान की है। इसके अलावा वर्ष 2010-11 से 2017 तक के बकाया प्रापर्टी टैक्स एकमुश्त जमा करवाने पर 25 प्रतिशत की छूट भी दी जा रही है। यह छूट 31 अक्तूबर तक जारी रहेगी। इसके बाद प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाने वाले से पूरे ब्याज समेत प्रापर्टी टैक्स वसूला जाएगा। उन्हें किसी प्रकार की कोई छूट नहीं दी जाएगी। नगर निगम अधिकारियो के मुताबिक जिन बकाया प्रापर्टी टैक्स धारकों ने निर्धारित अवधि में टैक्स जमा नहीं करवाया, अब उनको नोटिस जारी कर उनकी प्रॉपर्टी सील करने की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि शनिवार को छूट्टी के दिन नगर निगम कार्यालय खुला रहेगा।

chat bot
आपका साथी